|
दो बस दुर्घटनाओँ में 62 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम और उत्तराँचल में हुई दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. असम में हुई घटना में 49 लोगों की मौत हुई है. जबकि उत्तराँचल में 13 लोगों की मौत हुई है. असम की घटना बुधवार की रात हुई है जबकि उत्तराँचल की घटना गुरुवार की सुबह हुई है. बस में बाराती थे उत्तर पूर्वी राज्य असम में अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री बस नदी में गिर गई जिसकी वजह से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई. ये घटना पश्चिम असम के बारपेठा ज़िले के सारुपेठा ज़िले में हुई. बुधवार की रात एक बारात को लेकर जा रही बस के नदी में गिर जाने से ये दुर्घटना हुई. इस बस में 60 से अधिक लोग सवार थे. बीबीसी संवाददाता के अनुसार बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. घाटी में गिरी बस उत्तराँचल में बस दुर्घटना पहाड़ी शहर नैनीताल के पास हुई है. इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. नैनीताल के ज़िलाधीश के अनुसार दिल्ली से अलमोड़ा जा रही बस गुरुवार की सुबह 100 फुट गहरी खाई में गिर गई. ज़िलाधीश के अनुसार राज्य परिवहन सेवा की इस बस में 43 लोग सवार थे. घायलों को हल्दवानी के अस्पताल में भर्ती किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बस दुर्घटना में कई के मरने की आशंका07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में दुर्घटना, ग्यारह मज़दूरों की मौत25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना में 25 मरे09 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस ट्रक दुर्घटना में 23 लोगों की मौत23 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||