|
दिल्ली में दुर्घटना, ग्यारह मज़दूरों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राजधानी दिल्ली में एक निर्माणाधीन भवन के पास मलबा गिरने से कम-से-कम ग्यारह मज़दूर मारे गए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार ग्यारह शव निकाले जा चुके हैं लेकिन मलबे में अभी कुछ और लोग भी दबे हुए हैं. शनिवार शाम को ये दुर्घटना दिल्ली के जसोला इलाक़े में हुई जहाँ एक नए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स की नींव रखी जा रही थी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना तब हुई जब नींव की खुदाई के दौरान निकली मिट्टी बाहर रखी गई थी. इसी बीच वहाँ एक बड़े विज्ञापन बोर्ड को लगाते समय मिट्टी का ये ढेर नीचे गिर पड़ा जिसमें मज़दूर दब गए. दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया है कि मज़दूर सतह से 55 फ़ीट नीचे खुदाई कर रहे थे. राहत कर्मचारी अब भी मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ अभियान19 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली में कारख़ाने में आग, 13 मरे07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई की ख़स्ताहाल इमारतें 26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||