|
बस दुर्घटना में कई के मरने की आशंका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार सुबह डोडा ज़िले में हुई बस दुर्घटना में 40 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि तीन घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है. दुर्घटना उस वक़्त हुई जब डोडा ज़िले के अठोली से जम्मू जा रही बस चेनाब नदी में जा गिरी. पुलिस का कहना है कि अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और बस को नदी से निकाले जाने की कोशिश जारी है. डोडा ज़िले में वरिष्ठ पुलीस अधीक्षक पीआर मनहास ने बीबीसी को बताया, "सिर्फ़ बस की छत दिखाई पड़ रही है और बचाव दल बस को निकालने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने कहा कि बस में सवार यात्रियों की असल संख्या कितनी थी ये अभी स्पष्ट नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक जब बस अठोली से चली थी तो उस पर कम से कम 45 लोग सवार थे. बीबसी संवाददाता बीनू जोशी का कहना है कि यहाँ आम तौर पर बसों में ज़रूरत से ज़्यादा यात्री भरे रहते हैं. इसलिए आशंका है कि दुर्घटना के समय बस में सवार यात्रियों की संख्या ज़्यादा हो. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में जवान ने तीन साथियों को मारा03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना में 27 मरे06 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस 40 लोगों के मरने की आशंका | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में 37 मरे | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||