|
जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना में 27 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में उधमपुर ज़िले में एक बस दुर्घटना में 27 लोग मारे गए हैं और 35 अन्य घायल हो गए हैं. बताया गया है कि घायल हुए ज़्यादातर लोगों की हालत गंभीर है. दुर्घटनास्थल पर ही 25 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य की मौत तब हुई जब उन्हें हस्पताल ले जाया जा रहा था. घायल लोगों को उधमपुर के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू के मैडिकल कॉलेज हस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये हादसा तब हुआ जब रविवार दोपहर को जम्मू से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक बस ग्रामीण इलाके में सड़क से उतर गई. बस रामनगर से उधमपुर जा रही थी. बारमीण घोर्दी जगह में हुई इस दुर्घटना की पुलिस जाँच कर रही है. समाचार एजेंसी एपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेएस जामवाल के हवाले से कहा है कि जब दुर्घटना हुई तो उस समय काफ़ी बारिश हो रही थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||