|
कर्नाटक में बस दुर्घटना, 55 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में सोमवार तड़के एक बस अलमट्टी नहर में गिर गई जिसमें 55 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. यह दुर्घटना राजधानी बेंगलोर से 530 किलोमीटर दूर बीजापुर जिले में हुई. अलमट्टी बांध कृष्णा नदी पर बना हुआ है. राज्य सड़क परिवहन की एक बस हुगली से गुलबर्गा के सीतापुर जा रही थी लेकिन रास्ते में यह बस नहर में गिर गई. समाचार एजेंसियों के अनुसार नहर का पानी खाली कर के 55 शव बरामद किए जा चुके हैं. बस में 64 यात्री सवार थे. रायटर्स ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है कि नौ यात्री बचे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||