|
ग्रीस में कुछ बंधक रिहा हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रीस की राजधानी एथेंस में पुलिस बंधक संकट को सुलझाने के लिए प्रयास में लगी हुई है. यहाँ दो हथियारबंद लोगों ने बुधवार तड़के एक बस पर कब्ज़ा कर उसमें सवार यात्रियों को बंधक बना लिया. अपहर्ता बस को हवाई अड्डे की ओर ले जाने की माँग कर रहे थे. पिछले कुछ घंटों में बस से लगभग आठ बंधक या तो भागने में कामयाब रहे या अपहर्ताओं ने उनको छोड़ दिया. अभी भी बस में लगभग 20 यात्री मौजूद हैं. अपहर्ताओं की पहचान अभी नहीं हो सकी है मगर बताया जा रहा है कि ये लोग या तो रूसी हैं या अल्बेनियाई. प्राप्त समाचारों के अनुसार सबसे पहले बस का ड्राइवर किसी तरह भागने में सफल रहा. पाँच घंटे बाद एक बुज़ुर्ग व्यक्ति, तीन महिलाएँ और एक अन्य व्यक्ति बाहर आ पाए. बस को सशस्त्र सुरक्षाबलों ने घेरा हुआ है और ये शहर की मुख्य सड़क पर खड़ी है. बस की खिड़कियों के पर्दे गिरा दिए गए हैं. बच निकलने में सफल रहे लोगों ने बताया कि अपहर्ताओं के पास राइफ़ल हैं और वे विदेशी प्रतीत होते हैं. इस दौरान गोलियाँ भी चलीं हैं मगर किसी के घायल होने का कोई समाचार नहीं है. पुलिस की ओर से वार्ताकार घटनास्थल पर पहुँच गए हैं मगर उन्होंने अपहर्ताओं की पहचान के बारे में कुछ नहीं कहा है. अपहर्ताओं की असल माँग का अभी पता नहीं चल सका है मगर उन्होंने एक और ड्राइवर की माँग की है और वे एथेंस हवाई अड्डे जाना चाहते हैं. ग्रीस में पाँच साल पहले भी ऐसी दो घटनाएँ हुई थीं जिनमें अल्बेनियाई बंदूकधारियों ने बसों पर कब्ज़ा कर लिया था. दोनों ही बार सुरक्षाबलों ने हमलावरों को मार दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||