|
बस दुर्घटना में तीस तीर्थयात्री मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस यमुना नदी में गिर गई जिससे उसमें सवार कम से कम तीस लोग मारे गए. मारे गए लोगों में दस महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे. बताया जाता है कि बस काफ़ी ऊँचाई से नदी में जा गिरी और उसमें सवार यात्रियों के लिए बचना बहुत मुश्किल था. बस में कुल 36 लोग सवार थे और वे हरिद्वार से यमुनोत्री की तरफ़ जा रहे थे. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि लगभग सभी लाशें पानी से बाहर निकाल ली गई हैं. जीवित बचे लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के स्थानीय पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में मरने वाले सभी 31 लोग सरगुजा ज़िले के रहने वाले थे. यहाँ से एक ट्रेवल एजेंट के नेतृत्व में 32 तीर्थयात्रियों का दल 29 सितंबर को रवाना हुआ था. इस दुर्घटना की ख़बर मिलते ही सरगुजा मे शोक की लहर दौड़ गई, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हो गए और मृतकों के रिश्तेदार उत्तरकाशी की तरफ़ रवाना हो गए. ज़िले के कलेक्टर मनोज कुमार पिंगुआ ने बताया कि मृतकों के शव लाने की व्यवस्था की जा रही है और ज़िले के अधिकारी उत्तरकाशी स्थित नियंत्रण कक्ष और दूसरे अधिकारियों के संपर्क में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||