|
सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार को अरूणाचल प्रदेश में एक बस दुर्घटना में 42 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए. उधर हिमाचल प्रदेश में एक ट्रक के खाई में गिरने से 29 लोग मारे गए और 5 गंभीर रूप से घायल हैं. अरूणाचल प्रदेश में दुर्घटना तब हुई जब क़रीब 70 सवारियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस राजधानी ईटानगर के पास बेक़ाबू होकर खाई में जा गिरी. पुलिस के अनुसार अब तक 42 शव बरामद किए जा चुके हैं. मरने वालों में 15 महिलाऐँ भी हैं. उधर हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर रात मज़दूरों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में जा गिरा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जी आर भारती ने बीबीसी को बताया कि 26 शव पहले ही बरामद कर लिए गए थे, जबकि बाकी तीन शव बाद में ट्रक के नीचे कुचले हुए मिले. उनके अनुसार दुर्घटना की वजह तकनीकी ख़राबी मानी जा रही है. दुर्घटना में बचे लोगों का कहना है कि पहाड़ी के एक मोड़ पर ड्राईवर ट्रक का संतुलन खो बैठा जिससे बस खाई में जा गिरी. फिलहाल दोनों जगहों पर बचाव और राहत कार्य जारी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||