BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 अक्तूबर, 2005 को 05:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत
दतिया रेल दुर्घटना
कई कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं
वाराणसी से ग्वालियर जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के अनुसार इसमें 16 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 60 घायल हुए हैं.

दतिया के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि 11 लोगों की मौतों की ही पुष्टि हो चुकी है.

पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कई क्षतिग्रस्त डिब्बों में जीवित लोग या लाशें फँसी हो सकती हैं.

दुर्घटना सोमवार की सुबह नौ बजे के क़रीब मध्य प्रदेश के दतिया रेलवे स्टेशन के पास हुई जहाँ इंजन सहित कम से कम छह डिब्बे पटरी से उतर गए.

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस घटना की जाँच की घोषणा की है.

आरंभिक सूचनाओं के आधार पर उन्होंने कहा है कि लूप लाइन पर रेल निर्धारित गति से छह गुना अधिक गति पर चल रही थी.

रेल को पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलना चाहिए था लेकिन वह 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ रही थी.

माना जा रहा है कि रेलगाड़ी के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे, रेल के ड्राइवर रमज़ान ख़ान की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है इसलिए अधिक जानकारी जाँच के बाद ही सामने आ सकेगी.

रेल मंत्री ने मृतकों को पाँच-पाँच लाख रुपए के मुआवज़े और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है.

घायलों को झाँसी और ग्वालियर के अस्पतालों में पहुँचाया गया है. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने जाँच कराने की घोषणा की

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे ख़ुद घटनास्थल पर नहीं जा पा रहे हैं लेकिन उन्होंने रेल राज्य मंत्री से कहा है कि वे घटनास्थल पर पहुँच जाएँ.

इस बीच रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और ज़िले के प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि इससे रेल यातायात पर बहुत अधिक असर नहीं होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>