|
गुजरात में दो गाड़ियों की टक्कर में अनेक हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टक्कर में अनेक लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गई है. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि दो रेलगाड़ियों की टक्कर में कम से कम 80 लोगों की मौत गई और अनेक घायल हो गए. हालाँकि रेल राज्य मंत्री नरनभाई रतवा ने मारे गए लोगों की संख्या छह से दस के बीच बताई है लेकिन उन्होंने कहा कि हताहतों की सही संख्या का पता प्रारंभिक जाँच के बाद ही चल सकेगा. उधर समाचार एजेंसियों मे मारे गए लोगों की संख्या दस और बीस के बीच बताई है. नरेंद्र मोदी ने बीबीसी को बताया कि साबरमती एक्सप्रेस गोधरा से अहमदाबाद की तरफ़ जा रही थी जब बड़ोदा के निकट समलाया स्थान पर उसी पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राहत टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं और घायलों को नज़दीक के अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की जा रही है. गुरूवार तड़के भारतीय समय के अनुसार क़रीब सवा तीन बजे हुई इस दुर्घटना में साबरमती एक्सप्रेस के चार डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेल राज्यमंत्री नरनभाई रतवा ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में बताया कि दुर्घटना का कारण पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टक्कर ही लगता है और तोड़फोड़ की किसी कार्रवाई का अभी कोई संकेत नहीं मिलता. हालाँकि उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों का पता तभी चलेगा जब वहाँ जाने वाले दल प्रारंभिक जाँच करके किसी नतीजे पर पहुँचेंगे. ग़ौरतलब है कि साबरमती एक्सप्रेस वही रेलगाड़ी है जिसमें फ़रवरी 2002 में गोधरा में आग लगने से 58 लोगों की मौत हो गई थी और उस घटना के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||