|
उत्तरांचल में बस दुर्घटना में 25 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तरांचल राज्य में एक बस दुर्घटना में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार पौड़ीखाल से आ रही बस शनिवार सुबह ऋषिकेश के पास गहरे खड्ड में गिर गई. पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना में 21 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल बद्रीनाथ को दिल्ली से जोड़ने वाली इस सड़क पर दो महीने के भीतर यह तीसरी बड़ी बस दुर्घटना है. बचाव कार्य से जुड़े एक अधिकारी आरपी सिंह ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि खड्ड से 23 शव निकाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||