| ट्रक दुर्घटना में 23 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रक दुर्घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और 38 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि ट्रक में तीर्थयात्री सवार थे जो किसी धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ट्रक डाईवर एक मोड़ पर अपना नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हुई. ट्रक गहरे खड्ड में जा गिरी. मरने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. ट्रक में सवार तीर्थयात्री मथुरा के बाबा जय गुरुदेव के अनुयायी थे जो एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने अंबा गांव जा रहे थे. मरने वालों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है. भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एपी सिंह ने संवाद समिति एपी से कहा " ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर सका और ट्रक उलट गई. " ग्रामीण भारत में अक्सर ट्रकों के ज़रिए लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक आते जाते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||