BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 जुलाई, 2006 को 21:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जंगल के बच्चों का अनोखा आशियाना

डा. विजय गोगोई
असम के इस डॉक्टर के घर जानवरों के बच्चों को सहारा मिलता है
माता-पिता को खो चुके बच्चों को गुवाहाटी के डॉक्टर गोगोई अपने घर ले जाते हैं.

वो बड़े होने तक उनकी परवरिश करते हैं. अनाथ बच्चों का लालन-पालन करने वाले डा. गोगोई इस मायने में अनोखे हैं कि इनके घर में आदमी नहीं बल्कि जंगली जानवरों के बच्चों को आश्रय मिलता है.

असम के गुवाहाटी शहर में डॉक्टर विजय गोगोई के निवास पर किसी भी समय कोई न कोई जंगली जानवर खेलता हुआ मिल जाता है. जब यह संवाददाता उनके पास गया तो वे एक तेंदुए के बच्चे को गोद में खिला रहे थे.

गोगोई पेशे से पशु चिकित्सक हैं और किसी भी जानवर को लाने और पालने के लिए अधिकृत हैं.

जब कोई जंतु माता प्रसव के समय दम तोड़ देती है तो उसके बेसहारा बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी डा. गोगोई सहर्ष उठा लेते हैं.

उनके इस काम में उनकी पत्नी भी पूरी तरह सहयोग करती हैं. डा. गोगोई ने हाल ही में एक बंदर को पाल-पोसकर एक साल का किया और पहले जन्मदिन पर उसे समारोहपूर्वक चिड़ियाघर को सौंप दिया गया.

परवरिश

ऐसे अनाथ जानवरों की परवरिश में गोगोई दंपत्ति पूरे मनोयोग से डूब जाता है मानों वे उनके अपने बच्चे हों.

 जिन्हें बच्चों की तरह पाला उन्हें आज पिंजड़े में देखना अत्यंत कष्टदायक है. किसी-किसी के साथ तो हमारे बहुत ही भावनात्मक रिश्ते बन चुके हैं
डॉक्टर विजय गोगोई

खेलते-शरारत करते इन जानवरों के बीच गोगोई दंपत्ति दिन भर व्यस्त रहता है. डा. गोगोई ने अब तक 21 जानवरों को नई ज़िंदगी दी है.

इनमें से कुछ को उनकी मां छोडकर चली गई थी और कुछ जन्म के बाद जल्दी ही मां के साये से महरूम हो गए थे.

गोगोई दंपत्ति इन शिशुओं को तब तक पालता है जब तक वे अपना खयाल खुद रखने लायक नहीं हो जाते.

मानव के साथ पले ऐसे जानवरों को जंगल में छोडने की इज़ाज़त नहीं है इसलिए इन्हें गुवाहाटी के चिड़ियाघर को ही सौंपना पड़ता है.

अपने पाले शिशुओं को चिड़ियाघर के पिंजडे में भेजने की बात करते हुए डा. गोगोई की आंखें भर आती हैं.

डा. गोगोई कहते हैं,'' जिन्हें बच्चों की तरह पाला उन्हें आज पिंजड़े में देखना अत्यंत कष्टदायक है. किसी-किसी के साथ तो हमारे बहुत ही भावनात्मक रिश्ते बन चुके हैं.''

डा. गोगोई ने अपने पाले जानवरों की वीडियो शूटिंग कर रखी है. जब भी अपने किसी तेंदुए, जंगली सूअर या हिरण के बच्चे की याद आती है, वे वीडियो देखकर संतोष कर लेते हैं.

श्रीमती गोगोई बताती हैं कि ये शिशु खेलना बहुत पसंद करते हैं. अलग-अलग जानवरों के लिए अलग-अलग किस्म के नरम खिलौने घर पर लाकर रखे गए हैं विशेषकर तेंदुए के बच्चों को पालने में काफ़ी जतन करना पड़ता है.

डा. गोगोई को उनकी विशेष सेवा के लिए राज्य के वन विभाग ने पुरस्कृत भी किया है.

शेरों का भी वृद्धाश्रम
पंजाब में बूढ़े हो चले बब्बर शेरों के लिए एक आश्रम बनाया गया है.
ऊँट के मुँह में ज़ीरा
राजस्थान में पर्याप्त चारा नहीं मिल पाने के कारण ऊँटों की संख्या में भारी कमी आई.
गायजानवरों की गिरफ़्तारियाँ
नाइजीरिया में खुले घूमते जानवरों से तंग आकर उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा.
दुर्लभ प्रजातियाँप्रजातियाँ ख़तरे में
सैकड़ों ऐसे स्थानों का पता लगा है जहाँ दुर्लभ प्रजातियाँ लुप्त होने के कगार पर हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अब शेरों के लिए भी वृद्धाश्रम
05 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
'डीएसपी' मोती की नीलामी टली
29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
मौत की करवट बैठ रहे हैं ऊँट
21 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अजगर और घड़ियाल का झगड़ा
06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>