|
'उल्फ़ा की प्रतिक्रिया सकारात्मक होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम के अलगाववादी संगठन उल्फ़ा ने कहा है कि वह भारत सरकार की पहल पर सकरात्मक रूख़ के साथ बातचीत करेगा. उल्फा के प्रमुख अरबिंद राजखोआ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार अगर असम स्थायी युद्धविराम लागू करना चाहती है तो उल्फा की ओर से इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया होगी. उल्फ़ा का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब शुक्रवार को उसके दो प्रतिनिधियों ने गृह सचिव वीके दुग्गल सहित केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से दिल्ली में बातचीत की है. उल्फ़ा की ओर से मध्यस्थ की भूमिका निभा रही असमिया साहित्यकार इंदिरा गोस्वामी और उद्योगपति रेबती फुकन के साथ बातचीत को केंद्रीय गृह सचिव ने बहुत ही संतोषजनक बताया है. उल्फ़ा की ओर से बातचीत में हिस्सा लेने वाले दोनों प्रतिनिधियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि बंद कमरे में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से क्या बातचीत हुई. सीधी वार्ता इंदिरा गोस्वामी ने बीबीसी से बातचीत में इतना ही कहा, "बातचीत सही दिशा में चल रही है और असम में शांति स्थापना होगी." जानकारों का कहना है कि इस बातचीत में उल्फ़ा की ओर से जेल में बंद अपने पाँच प्रमुख नेताओं की रिहाई की माँग भी ज़रूर उठाई गई होगी लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे रेबती फुकन ने पत्रकारों को बताया कि "आज की बातचीत में ऐसी स्थितियाँ तैयार करने पर चर्चा हुई जिससे उल्फ़ा को सरकार के साथ वार्ता की मेज़ पर लाया जा सके." संभावना व्यक्त की जा रही थी उल्फ़ा और भारत सरकार के बीच सीधी वार्ता शुरू हो सकती है लेकिन अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल्फ़ा के साथ दूसरे दौर की वार्ता होगी'23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा के बाद कर्फ़्यू11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसक झड़पों के बाद हड़ताल का आहवान12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में शीर्ष उल्फ़ा नेता की मौत01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस केंद्र और अल्फ़ा सीधे बातचीत करेंगे22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा चरमपंथियों की रिहाई की सिफ़ारिश20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दस दिनों के लिए सैनिक कार्रवाई रुकी13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||