BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 नवंबर, 2006 को 09:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस भर्ती में युवकों ने उत्पात मचाया
पुलिस
पुलिस भर्ती रैली में युवकों ने पहले भी कई स्थानों पर उत्पात मचाया है
राजधानी दिल्ली से सटे शहर गाज़ियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में शामिल होने आए युवकों ने जमकर उत्पात मचाया.

युवकों के गुस्से और तोड़फोड़ करने की वजह भी खासी दिलचस्प रही. युवकों का आरोप था कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र बहुत कठिन था.

पुलिस को अपने इन ‘संभावित सहयोगियों’ के हुड़दंग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए रविवार को हुई इस लिखित परीक्षा में क़रीब 20 हज़ार युवक शामिल हुए.

उत्तर प्रदेश के गृह सचिव आरएम श्रीवास्तव ने बीबीसी को बताया कि युवक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कठिन प्रश्न पूछे जाने से नाराज़ थे.

जैसे ही युवक परीक्षा संपन्न होने के बाद पुलिस लाइन से बाहर आए, उन्होंने राजमार्ग पर कारों और बसों को रोककर उनके शीशे तोड़ने शुरू कर दिए.

अभद्रता

हुड़दंगियों ने यात्रियों को उनके वाहनों से उतरने के लिए मज़बूर किया और कई महिलाओं के साथ बदसलूकी की. विरोध करने पर उनके साथ धक्कामुक्की और मारपीट भी की गई.

हुड़दंगी युवकों ने दिल्ली-हापुड़ राजमार्ग के क़रीब पाँच किलोमीटर के हिस्से पर जमकर उत्पात मचाया और सड़क किनारे खड़ी ठेलियों और छोटी दुकानों को लूट लिया. इन युवकों ने दुकानदारों से भी हाथापाई की.

बाद में सुरक्षाबलों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और लगभग 30 हुड़दंगियों को हिरासत में ले लिया.

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि उन्हें हुड़दंगियों के कुछ फोटोग्राफ मिले हैं. इनकी पहचान की जा रही है और जो भी युवक इस उत्पात के लिए ज़िम्मेदार होंगे, पुलिस में भर्ती होने के उनके आवेदन खारिज़ कर दिए जाएंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न
28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'दिल्ली बंद' की वजह से ठहरा महानगर
01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>