|
पुलिस भर्ती में युवकों ने उत्पात मचाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजधानी दिल्ली से सटे शहर गाज़ियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में शामिल होने आए युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. युवकों के गुस्से और तोड़फोड़ करने की वजह भी खासी दिलचस्प रही. युवकों का आरोप था कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र बहुत कठिन था. पुलिस को अपने इन ‘संभावित सहयोगियों’ के हुड़दंग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा. उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए रविवार को हुई इस लिखित परीक्षा में क़रीब 20 हज़ार युवक शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के गृह सचिव आरएम श्रीवास्तव ने बीबीसी को बताया कि युवक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कठिन प्रश्न पूछे जाने से नाराज़ थे. जैसे ही युवक परीक्षा संपन्न होने के बाद पुलिस लाइन से बाहर आए, उन्होंने राजमार्ग पर कारों और बसों को रोककर उनके शीशे तोड़ने शुरू कर दिए. अभद्रता हुड़दंगियों ने यात्रियों को उनके वाहनों से उतरने के लिए मज़बूर किया और कई महिलाओं के साथ बदसलूकी की. विरोध करने पर उनके साथ धक्कामुक्की और मारपीट भी की गई. हुड़दंगी युवकों ने दिल्ली-हापुड़ राजमार्ग के क़रीब पाँच किलोमीटर के हिस्से पर जमकर उत्पात मचाया और सड़क किनारे खड़ी ठेलियों और छोटी दुकानों को लूट लिया. इन युवकों ने दुकानदारों से भी हाथापाई की. बाद में सुरक्षाबलों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और लगभग 30 हुड़दंगियों को हिरासत में ले लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि उन्हें हुड़दंगियों के कुछ फोटोग्राफ मिले हैं. इनकी पहचान की जा रही है और जो भी युवक इस उत्पात के लिए ज़िम्मेदार होंगे, पुलिस में भर्ती होने के उनके आवेदन खारिज़ कर दिए जाएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों की पिटाई19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर रैली में गोलीबारी, सात की मौत21 मई, 2006 | भारत और पड़ोस निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बंद' की वजह से ठहरा महानगर01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||