|
नोएडा में बच्चों के कंकाल बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजधानी दिल्ली से सटे औद्योगिक क्षेत्र नोएडा में एक घर से कई बच्चों के कंकाल बरामद हुए हैं. स्थानीय पुलिस ने घर के नौकर को अपनी हिरासत में ले लिया है. नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आरकेएस राठौर ने बीबीसी संवाददाता ज्योत्सना सिंह को बताया कि नोएडा के निठारी इलाके से एक घर से ये कंकाल मिले हैं. हालांकि अभी तक इसका आकलन नहीं किया जा सका है कि ये कंकाल कितने शरीरों के हो सकते हैं और इस बारे में जाँच की जा रही है. एसएसपी राठौर ने बताया कि जिस घर से ये कंकाल बरामद हुए हैं, उसके नौकर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. एसएसपी राठौर ने बताया, "हमने घर के नौकर को गिरफ़्तार कर लिया है. इसने शुरुआती पूछताछ के बाद स्वीकार किया है कि उसने छह बच्चों को अगवा किया और उनकी हत्या कर दी है." उन्होंने बताया कि इस नौकर को एक लड़की की गुमशुदगी के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था. इस नौकर के पास से उस लड़की का मोबाइल फ़ोन भी पुलिस ने बरामद किया था. इस नौकर ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की की हत्या कर दी है. लापता बच्चे पुलिस के मुताबिक कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने इस इलाके के छह बच्चों को अगवा करके उनकी हत्या कर दी थी.
बच्चों के कंकाल मिलने से क्षेत्र में काफ़ी तनाव पैदा हो गया है, जिन घरों के बच्चे गुमशुदा हैं वो इस ख़बर के सामने आते ही घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. ग़ौरतलब है कि इस क्षेत्र के कुछ घरों के बच्चे पिछले कुछ महीनों से लापता हैं और उनके माता-पिता इस बारे में स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस क्षेत्र से 12 वर्ष से कम उम्र के छह बच्चे पिछले कुछ समय से लापता हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों नोएडा से ही एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के कार्यकारी अधिकारी के बेटे को अगवा कर लिया गया था. अगवा किया गया यह बच्चा अनंत कुछ दिनों बाद नाटकीय ढंग से वापस लौट आया था पर पिछले कुछ महीनों से अपने बच्चों के लापता होने की शिकायत कर रहे निठारी गाँव के लोगों को अभी तक उनके बच्चे नहीं मिल सके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कंकाल दंगों में मारे गए लोगों के ही'24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अनंत मामले में 'मुख्य अभियुक्त' गिरफ़्तार20 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दो महिलाओं की मौत की सज़ा बरक़रार31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||