BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 नवंबर, 2006 को 01:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अनंत मामले में 'मुख्य अभियुक्त' गिरफ़्तार
नोएडा
अनंत चार दिनों तक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहा
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने नोएडा से अपहृत हुए बच्चे अनंत के अपहरण की साजिश रचने वाले 'मुख्य अभियुक्त' को गिरफ़्तार कर लिया है.

राज्य पुलिस की ओर से बताया गया है कि रविवार को स्पेशल टास्क फ़ोर्स और नोएडा पुलिस के दस्तों ने 'मुख्य अभियुक्त' छत्रपाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है.

रविवार को देर शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस ने इस अभियुक्त के गिरफ़्तार किए जाने की घोषणा की.

हालांकि मामले से संबंध रखने वाला एक अन्य अभियुक्त पवन अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है.

नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरकेएस राठौर ने बताया कि अनंत को छत्रपाल और उसके साथी पवन ने पिछले सोमवार यानी 13 नवंबर को उसके घर के पास से अगवा कर लिया था.

अपहरण के बाद पुलिस की पहुँच से बचने के लिए वे उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर ले जाते रहे.

पुलिस के मुताबिक अपहरण के लिए इन दोनों अभियुक्तों ने एक चोरी की मोटरसाइकिल इस्तेमाल की थी.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से लगे नोएडा से अगवा किया गया तीन साल का बच्चा अनंत को शुक्रवार को सकुशल घर लौट आया था.

पुलिस ने दावा किया था कि वे बच्चे को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफल रहे हैं लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने यह भी मान लिया था कि बच्चे को छुड़ाने के लिए बच्चे के पिता नरेश गुप्ता ने 50 लाख रुपए की फ़िरौती दी थी.

अनंत के पिता नरेश गुप्ता दुनिया की जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी एडॉबी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नोएडा से अपहृत बच्चा अनंत मिला
17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अपहृत छात्र गोलू रिहा
16 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अपह्त छात्र किसलय घर आया
02 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
बिहार में तीसरे छात्र का अपहरण
26 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
मुलायम सिंह के भतीजे का अपहरण
01 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>