|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुलायम सिंह के भतीजे का अपहरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के एक साल के भतीजे का उनके गृह नगर इटावा में अपहरण कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि अपहरण शनिवार को किया गया है. पुलिस ने घर के एक नौकर के ख़िलाफ़ अपहरण का मामला दर्ज़ किया है जो उसी दिन से लापता है. फिरौती के लिए अपहरण इटावा क्षेत्र में आम बात है लेकिन बच्चे के दादा हाकिम सिंह का कहना है कि उनसे अब तक फिरौती की कोई माँग नहीं की गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इटावा पहुँच गए हैं. बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के भतीजे के ही अपहरण हो जाने से विपक्षी दलों को प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाने का मौक़ा मिल जाएगा कि सरकार क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रही है. चुनाव जीते इस बीच मुलायम सिंह यादव गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से अपना उपचुनाव भारी बहुमत से जीत लिया है. उनको 90 प्रतिशत से भी अधिक मत मिले हैं. उनको कुल 1,83, 899 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे बसपा उम्मीदवार को 11,314 वोट मिले. भाजपा का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा और उसे 6,941 मत ही मिल सके. उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह विधानसभा के सदस्य नहीं थे और मुख्यमंत्री बनने के बाद छह महीने के भीतर उन्हें चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुँचना ज़रुरी था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||