BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 फ़रवरी, 2004 को 18:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुलायम सिंह के भतीजे का अपहरण
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह अपना उपचुनाव जीत गए हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के एक साल के भतीजे का उनके गृह नगर इटावा में अपहरण कर लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि अपहरण शनिवार को किया गया है.

पुलिस ने घर के एक नौकर के ख़िलाफ़ अपहरण का मामला दर्ज़ किया है जो उसी दिन से लापता है.

फिरौती के लिए अपहरण इटावा क्षेत्र में आम बात है लेकिन बच्चे के दादा हाकिम सिंह का कहना है कि उनसे अब तक फिरौती की कोई माँग नहीं की गई है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इटावा पहुँच गए हैं.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के भतीजे के ही अपहरण हो जाने से विपक्षी दलों को प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाने का मौक़ा मिल जाएगा कि सरकार क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रही है.

चुनाव जीते

इस बीच मुलायम सिंह यादव गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से अपना उपचुनाव भारी बहुमत से जीत लिया है.

उनको 90 प्रतिशत से भी अधिक मत मिले हैं.

उनको कुल 1,83, 899 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे बसपा उम्मीदवार को 11,314 वोट मिले.

भाजपा का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा और उसे 6,941 मत ही मिल सके.

उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह विधानसभा के सदस्य नहीं थे और मुख्यमंत्री बनने के बाद छह महीने के भीतर उन्हें चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुँचना ज़रुरी था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>