|
अपहृत छात्र गोलू रिहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना का स्कूली छात्र गौरव कुमार यानी गोलू को होईकोर्ट में सुनवाई के एक दिन पहले रिहा कर दिया गया है. उसका 26 दिन पहले अपहरण किया गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोलू रविवार की सुबह हाज़ीपुर में आरपीएफ़ की चौकी के पास मिला. बिहार में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और इस नौ वर्षीय इस छात्र के अपहरण के बाद काफ़ी राजनीतिक हंगामा हुआ. व्यावसायी अनिल सिंह के बेटे गोलू का अपहरण स्कूल से लौटते वक़्त किया गया था. पटना हाईकोर्ट ने अपहरण की इस घटना का ख़ुद नोटिस लेते हुए राज्य पुलिस को नोटिस दिया था और कहा था कि वह गोलू की तलाश कर सोमवार, 17 अक्तूबर तक कोर्ट के सामने पेश करे. अधिकारियों के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने रविवार की सुबह गोलू को हाज़ीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया. अधिकारियों के अनुसार गोलू ख़ुद चलकर आरपीएफ़ चौकी तक पहुँचा. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस रिहाई के लिए कोई फ़िरौती नहीं दी गई है. उल्लेखनीय है कि इस अपहरण के बाद बड़ा राजनीतिक हंगामा मचा था और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने इसे राज्य की क़ानून व्यवस्था की स्थिति के लिए मुद्दा बना लिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||