| बिहार में उम्मीदवार की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में इमामगंज से लोक जन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व सांसद राजेश कुमार की हत्या कर दी गई है. बिहार के अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या में संदिग्ध नक्सलवादी विद्रोहियों का हाथ है. गया ज़िले में शनिवार रात हुई इस हत्या के मामले में ज़िलाधीश चैतन्य प्रसाद ने बीबीसी को बताया कि राजेश कुमार की हत्या उस समय की गई जब वे चुनाव प्रचार कर रहे थे. उनका कहना है कि राजेश कुमार के काफ़िले को सौ से ज़्यादा लोगों ने घेर लिया. इनमें से कई लोग हथियारों से लैस थे. इन लोगों ने काफ़िले पर गोलीबारी शुरु कर दी जिससे राजेश कुमार, उनके अंगरक्षक, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. लोकजनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने इस हत्या की निंदा की है और इसके लिए सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल को ज़िम्मेदार ठहराया है. ग़ौरतलब है कि बिहार विधान सभा चुनाव के लिए फ़रवरी में तीन चरणों मतदान होना है जिसके लिए राजनीतिक सरगर्मियाँ काफ़ी तेज़ हो चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||