BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 जुलाई, 2004 को 10:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिवान में नौ लोगों की हत्या
बिहार में महिलाएँ
मृतकों में ज़्यादातर महिलाएँ थीं
बिहार पुलिस का कहना है कि सिवान ज़िले में शुक्रवार रात को नौ लोगों की हत्या कर दी गई जिनमें सात महिलाएँ और दो बच्चे भी हैं.

बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी नीलमणि ने बीबीसी को बताया कि ये हत्याएँ बिशनपुरा-जगदीशपुरा गाँव में अस्थाई शिविरों में हुईं जब रात को ये सब लोग सो रहे थे.

पुलिस का कहना है कि मारे गए सभी लोग मुस्लिम थे और बेहद ग़रीब थे.

अलबत्ता समाचार एजेंसियों पीटीआई और यूएनआई ने मृतकों की संख्या दस बताई है.

पीटीआई ने पुलिस के हवाले से ख़बर दी है कि हमलावरों की संख्या दस के आसपास थी और वे कच्छा-बनियान गिरोह के लोग लगते थे क्योंकि उन्होंने ऐसे ही कपड़े पहने हुए थे.

मारे गए लोग 'फ़क़ीर' थे जो भीख माँगकर अपनी रोज़ी चलाते थे.

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे कारणों और हत्यारों का अभी कुछ पता नहीं चला है.

पुलिस का कहना है कि चूँकि मृतक लोग बहुत ग़रीब थे इसलिए हत्या के पीछे लूटपाट या चोरी का मामला तो नहीं लगता.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>