|
सिवान में नौ लोगों की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार पुलिस का कहना है कि सिवान ज़िले में शुक्रवार रात को नौ लोगों की हत्या कर दी गई जिनमें सात महिलाएँ और दो बच्चे भी हैं. बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी नीलमणि ने बीबीसी को बताया कि ये हत्याएँ बिशनपुरा-जगदीशपुरा गाँव में अस्थाई शिविरों में हुईं जब रात को ये सब लोग सो रहे थे. पुलिस का कहना है कि मारे गए सभी लोग मुस्लिम थे और बेहद ग़रीब थे. अलबत्ता समाचार एजेंसियों पीटीआई और यूएनआई ने मृतकों की संख्या दस बताई है. पीटीआई ने पुलिस के हवाले से ख़बर दी है कि हमलावरों की संख्या दस के आसपास थी और वे कच्छा-बनियान गिरोह के लोग लगते थे क्योंकि उन्होंने ऐसे ही कपड़े पहने हुए थे. मारे गए लोग 'फ़क़ीर' थे जो भीख माँगकर अपनी रोज़ी चलाते थे. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे कारणों और हत्यारों का अभी कुछ पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि चूँकि मृतक लोग बहुत ग़रीब थे इसलिए हत्या के पीछे लूटपाट या चोरी का मामला तो नहीं लगता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||