BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 दिसंबर, 2004 को 18:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आरजेडी के साथ नहीं जाएँगेः पासवान

पासवान
पासवान ने कहा कि बीजेपी और आरजेडी से वे समान दूरी रखेंगे
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि वे बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल से किसी भी क़ीमत पर गठबंधन नहीं करेंगे.

चुनाव आयोग द्वारा राज्य में तीन चरणों में चुनाव कराने के फ़ैसले का स्वागत करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि आयोग ने फ़ैसला सोच-समझकर किया है.

बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग के फ़ैसले से किसी पार्टी के फ़ायदे का नुक़सान का सवाल ही नहीं उठता.

लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल से समान दूरी बनाकर रखेगी.

शर्त

पासवान ने कहा, "हम किसी की तरफ़ हाथ नहीं बढ़ाएँगे. हमने मन बना लिया है कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि आरजेडी और बीजेपी से हमारा कोई संबंध नहीं रहेगा."

 हम किसी की तरफ़ हाथ नहीं बढ़ाएँगे. हमने मन बना लिया है कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि आरजेडी और बीजेपी से हमारा कोई संबंध नहीं रहेगा
रामविलास पासवान

रामविलास पासवान ने कहा कि अगर जनता दल (यूनाइटेड) भाजपा से नाता तोड़ती है, तो उनसे गठबंधन संभव हो सकता है.

उन्होंने कहा कि अगर जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी मिलकर गठबंधन का न्यौता देते हैं तो वे उसमें शामिल नहीं होंगे.

पासवान ने कहा, "हमने को शुरू में ही कहा था कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे लेकिन जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा था कि हमें साथ आना चाहिए. इसलिए मेरा कहना है कि अगर जनता दल (यू) नाता तोड़कर आना चाहे तो हम गठबंधन के लिए तैयार हैं."

उन्होंने कांग्रेस के साथ भी समझौता करने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया और कहा कि उन्हें कांग्रेस के साथ गठबंधन करके ख़ुशी होगी.

कांग्रेस

पासवान ने कहा कि अगर कांग्रेस आरजेडी के साथ जाने का फ़ैसला करती है, तो वे अकेले ही चुनाव लड़ना पसंद करेंगे.

News image
वो भी क्या दिन थे.............

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी उनके विचारों को अच्छी तरह जानती हैं. हालाँकि अभी उनकी उनसे कोई बात नहीं हुई है.

पासवान ने इस बात से भी इनकार किया कि बिहार विधानसभा चुनाव से सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे.

पासवान ने कहा, "ऐसा नहीं है. सब कुछ जनता के हाथ में है. लोक जनशक्ति पार्टी एक साल से विधानसभा चुनाव के लिए मन बना रही थी. अब यह जनता के हाथ में है कि वह किस पार्टी को जितवाती है."

पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के बीच अपनी बात लेकर जाने को तैयार है और वे बिहार की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>