BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 मई, 2004 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंत्रियों के विभाग घोषित
News image
मनमोहन सरकार में 42 मंत्री काँग्रेस के हैं और कुल 67 मंत्री हैं

मनमोहन सिंह की अगुआई में बनी गठबंधन सरकार के मंत्रियों के विभागों का बँटवारा कर दिया गया है.

महत्वपूर्ण मंत्रालय काँग्रेस के नेताओं को ही सौंपे गए हैं. लोकसभा चुनाव हार गए शिवराज पाटिल को महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय सौंपा गया है.

रक्षा मंत्रालय प्रणव मुखर्जी संभालेंगे जबकि वित्त मंत्रालय पी चिदंबरम को सौंपा गया है.

नटवर सिंह विदेश मंत्री बने हैं तो जयपाल रेड्डी सूचना और प्रसारण मंत्री. ग़ुलाम नबी आज़ाद संसदीय कार्य और शहरी मामलों के मंत्री बने हैं.

हंसराज भारद्वाज को विधि मंत्रालय का काम सौंपा गया है. उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय कमलनाथ को और मानव संसाधन विकास मंत्रालय अर्जुन सिंह के ज़िम्मे होगा.

युवा और खेल मंत्रालय सुनील दत्त संभालेंगे.

News image
शिवराज पाटिल को गृह मंत्रालय मिला है

सहयोगी दलों के सांसदों में से शरद पवार को कृषि और खाद्य मंत्रालय मिला है जबकि लालू प्रसाद यादव को रेल मंत्रालय मिला है.

रामविलास पासवान को रसायन, उर्वरक और स्टील मंत्रालय दिया गया है.

ए रामदॉस को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है जबकि शिबू शोरेन कोयला और खान मंत्रालय संभालेंगे.

दयानिधि मारन को आईटी और संचार मंत्रालय का काम मिला है. प्रफुल्ल पटेल को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है.

रघुवंश प्रसाद सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय का काम सौंपा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>