|
मनमोहन सिंह इस्तीफ़ा दें: आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार विधानसभा भंग किए जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफ़ा माँगा है. बिहार की राजधानी पटना में कहा कि चूँकि प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के आलोक में अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी से इनकार नहीं करने की बात की है, ऐसे में उन्हें तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में विधानसभा भंग किए जाने को असंवैधानिक क़रार दिया था. शुक्रवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे आडवाणी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल पर बिहार मामले में राष्ट्रपति को गुमराह करने का आरोप लगाया. भाजपा नेता ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात कर अनुरोध किया है कि वो प्रधानमंत्री को पद छोड़ने की सलाह दें. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आडवाणी ने कहा, "हमने राष्ट्रपति को बताया कि आप केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गुमराह किए गए हैं. विधानसभा भंग करने की सलाह का कोई आधार नहीं था, ख़ासकर तब जबकि राष्ट्रपति विदेश दौरे पर हों." भाजपा नेता बिहार के राज्यपाल बूटा सिंह पर चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत हटाए जाने की भी माँग की. उन्होंने कहा कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बूटा सिंह को हटाया जाना ज़रूरी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||