BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 सितंबर, 2005 को 12:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खुराना ने आडवाणी में भरोसा जताया
खुराना
वाजपेयी से मुलाक़ात के बाद खुराना के रवैये में बदलाव आया है
भाजपा से निष्कासित मदनलाल खुराना ने शनिवार को एक बार फिर अटलबिहारी वाजपेयी से मुलाक़ात की. लेकिन इस बार खुराना कुछ बदले हुए से नज़र आए.

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में काम करने पर कोई आपत्ति नहीं है और न ही उन्होंने कभी आडवाणी पर शंका प्रकट की है.

खुराना का कहना था,'' पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी हमेशा से मेरे मार्गदर्शक रहे हैं. मुझे पार्टी के नए नेताओं से शिकायत है.''

खुराना ने उदाहरण दिया कि वरिष्ठ नेता जैसे जम्मू कश्मीर के चमनलाल गुप्ता और हिमाचल प्रदेश के शांता कुमार का नए नेता सम्मान नहीं कर रहे हैं.

मदनलाल खुराना को सात सितंबर को पार्टी को आडवाणी के नेतृत्व पर सवाल उठाने के लिए निष्कासित कर दिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो आडवाणी के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते हैं.

सुलझाने की कोशिश

इस मामले में शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की फ़ोन पर बात हुई थी.

 मुझे पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में काम करने पर कोई आपत्ति नहीं है और न ही मैंने आडवाणी के नेतृत्व पर शंका प्रकट की है
मदनलाल खुराना

साथ ही संकट को सुलझाने के लिए मेल-मुलाक़ातों का दौर शुरु हो गया है. शुक्रवार सुबह वैंकया नायडू और जसवंत सिंह की लालकृष्ण आडवाणी के घर बैठक हुई और उसके बाद दोनों नेताओं की अटलबिहारी वाजपेयी से मुलाक़ात हुई.

मदनलाल खुराना ने शुक्रवार को भी अटलबिहारी वाजपेयी से मुलाक़ात की. इसके बाद खुराना ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने वाजपेयी से कहा कि वो लालकृष्ण आडवाणी और उन्हें बुला लें और जो गिले-शिकवे हैं, वे आमने-सामने बैठकर दूर कर लेंगे.

कुछ दिन पहले ही पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने मदनलाल खुराना के निष्कासन को हरी झंडी दी थी. उसके बाद वाजपेयी ने पार्टी अध्यक्ष के इस फ़ैसले को दुर्भाग्यपूर्ण क़रार दे दिया था.

इसके बाद यह मामला गंभीर हो गया था और आडवाणी बनाम वाजपेयी बन गया था.

66अंतहीन अंतर्कलह
भाजपा जिन्ना प्रकरण से उबर नहीं पाई थी कि खुराना प्रकरण ने उसे ग्रस लिया.
66पार्टी का असली चेहरा
लालकृष्ण आडवाणी कट्टरपंथी हिंदुत्व की राजनीति करते रहे हैं.
66भाजपा: कौन हैं दावेदार
वाजपेयी की सलाह के बाद भाजपा में नई पीढ़ी के कौन से नेता नेतृत्व के दावेदार हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>