BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 फ़रवरी, 2005 को 08:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अपह्त छात्र किसलय घर आया
स्कूली बच्चे
बिहार में अपहरण की घटनाएं धड़ल्ले से होती रही हैं.
बिहार में पिछले एक पखवाड़े से अपह्त छात्र किसलय कोमल वापस घर लौट आया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन एच खान ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी और इलाक़े की गहन तलाशी के दौरान किसलय को सड़क पर पाया गया.

पुलिस को जब किसलय मिला तो उसकी हालत काफी ख़राब थी.

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र किसलय का अपहरण 19 जनवरी को उस समय किया जब वह स्कूल बस से स्कूल के लिए जा रहा था.

इसके विरोध में छात्र और अभिभावक सड़कों पर उतर आए थे.

चुनाव नज़दीक होने के कारण इस मामले ने और तूल पकड़ लिया था.

इस मामले में अब तक दस से अधिक गिरफ़्तारीयाँ हो चुकी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार किसलय की बरामदगी को पुलिस एक बड़ी सफलता करार दे रही है.

किसलय के अपहरण के बाद पटना में अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किए थे और राजभवन समेत राष्ट्रपति से गुहार भी लगाई गई थी.

मीडिया में भी किसलय का अपहरण छाया रहा था और अधिकतर समाचार माध्यमों ने इस घटना को बिहार में क़ानून व्यवस्था की खस्ता हालत से जोड़ दिया था.

पुलिस का कहना है कि किसलय का अपहरण करने वाले चुन्नू ठाकुर गिरोह के अधिकतर सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

किसलय के अलावा पिछले 15 दिनों में बिहार में छात्रों के अपहरण के दो और मामले हुए हैं जिन्हें अभी सुलझाया नहीं जा सका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>