BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 जनवरी, 2005 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गठबंधन पर असर नहीं होगा'

लालू प्रसाद यादव
'हमने सोनिया जी को बता दिया था ग्राउंड रियलिटी उनकी सोच से भिन्न है'
राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के अलग-अलग चुनाव लड़ने से गठबंधन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

बीबीसी से एक विशेष बातचीत में रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि "कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, उसे लग रहा था कि उसे लड़ने के लिए कम सीटें मिल रही हैं, वे ज़्यादा सीटों पर लड़ना चाहते थे, वे लड़ रहे हैं लेकिन हमने सोनिया गाँधी को बता दिया था कि ग्राउंड रियलिटी उनकी सोच से भिन्न है."

 मैं पूछना चाहता हूँ कि हमें या राबड़ी देवी को कौन सा सजा-सँवरा बिहार मिला था जिसे हम पीछे ले गए हैं

उन्होंने दावा किया, "रामविलास पासवान के अलग जाने से कुछ नहीं होता, हम दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएँगे."

बिहार में विकास न होने और उसके लगातार पिछड़ते जाने के विपक्ष के आरोपों के बारे में लालू यादव ने कहा, "यह कोई नया आरोप नहीं है, ये वही लोग हैं जो कभी हमारी पार्टी में थे, अब छिटककर इधर-उधर चले गए हैं, मैं पूछना चाहता हूँ कि हमें या राबड़ी देवी को कौन सा सजा-सँवरा बिहार मिला था जिसे हम पीछे ले गए हैं."

उन्होंने कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है, उनका कहना था कि राज्य के आय के स्रोतों, उसके ख़र्च और बाक़ी बची रक़म पर नज़र डाली जाए तो पता चल जाएगा कि स्थिति क्या है, "केवल किसी के कह देने से राज्य का विकास नहीं हो जाता."

अपराधीकरण

बीबीसी ने जब राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष से राज्य की राजनीति के अपराधीकरण के बारे में पूछा तो उन्होंने विपक्षी दलों में शामिल दाग़ी छवि वाले लोगों की लंबी सूची पेश की और कहा कि उनके दल में कोई अपराधी तत्व नहीं है.

 पंद्रह साल से देश के मुसलमान हमारी परीक्षा ले चुके हैं, मैं कोई नया आदमी नहीं हूँ

उन्होंने कहा कि जिनकी अपनी पार्टी में अपराधी तत्वों की भरमार है वे किस मुँह से बिहार को अपराध मुक्त कर देने का दावा कर सकते हैं.

राज्य में अपहरण की बढ़ती घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, "ऐसी घटनाएँ हर जगह होती हैं, दिल्ली में ही अभी हाल में एक स्कूली बच्चे का अपहरण करके उसे गोली मार दी गई, यह हर जगह हो रहा है, हम अपनी तरफ़ से कोई कसर नहीं छोड़ते."

उन्होंने कहा, "बिहार में अपराधी पकड़े जाते हैं, मुठभेड़ों में मारे जाते हैं, हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. मैं नहीं कहता कि बिहार में यह सब नहीं होता लेकिन यह चुनाव का सब है इसलिए सारे मुद्दे उठ रहे हैं."

रामविलास पासवान के 'अल्पसंख्यकों का नक़ली हमदर्द' होने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "पंद्रह साल से देश के मुसलमान हमारी परीक्षा ले चुके हैं, मैं कोई नया आदमी नहीं हूँ."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>