BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 दिसंबर, 2004 को 12:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन राज्यों में चुनाव तिथियों की घोषणा
मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति
चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है
चुनाव आयोग ने तीन राज्यों बिहार, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. तीन चरणों में होने वाले होने चुनाव के लिए मतदान 3, 15 और 23 फ़रवरी को होंगे.

तीनों राज्यों के लिए मतगणना एक साथ 27 फ़रवरी को होगी.

तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार और झारखंड में चुनाव तीन चरणों में होंगे लेकिन हरियाणा विधानसभा के चुनाव एक ही चरण में निपट जाएँगे.

पहले चरण के चुनाव 7 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरु होंगे और इस चरण के लिए मतदान तीन फ़रवरी को होंगे. इस चरण में हरियाणा के चुनाव निपट जाएँगे और बिहार, झारखंड के लिए पहला चरण पूरा होगा.

दूसरे और तीसरे चरण में सिर्फ़ बिहार और झारखंड में चुनाव होने हैं.

दूसरे चरण के लिए 15 फ़रवरी को मतदान होगा और तीसरे चरण के लिए 23 फ़रवरी को मतदान होगा.

चुनाव आयोग का कहना है कि पाँच मार्च तक तीनों विधानसभाओं के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जानी है.

दिशा निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने निर्वाचन सदन में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में कहा कि इन चुनावों में मतदान केंद्रों के भीतर वीडियोग्राफ़ी की अनुमति नहीं होगी.

हालांकि चुनाव आयोग संवेदनशील इलाक़ों में वीडियोग्राफ़ी करने के बारे में एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा.

सभी राज्यों में मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगी. मतदाताओं के पास यदि पहचान पत्र न हो तो चुनाव आयोग पहचान के लिए दूसरे दस्तावेज़ों के इस्तेमाल के निर्देश भी जारी करेगा.

चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे अधिकारियों का तुरंत तबादला करें जो अपने गृह ज़िलों में पदस्थ है या जिनको एक ही जगह कार्य करते हुए तीन वर्ष से अधिक का समय हो गया है.

इस आदेश के तहत चुनाव अधिकारी और क़ानून व्यवस्था संभालने वालों में सब इंस्पेक्टर और उनसे ऊपर के अधिकारी आएंगे. साथ ही उन अधिकारियों के भी तबादले किए जाएँगे जिन्हें पिछले चुनावों में ग़लतियाँ करने या ढिलाई बरतने का दोषी पाया गया था.

लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से राज्य सरकार ख़ुद कोई तबादला नहीं कर सकेगी.

तीन महत्वपूर्ण राज्य

जिन तीन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं वे भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और इन राज्यों से आने वाले नतीजों के दूरगामी राजनीतिक परिणाम होंगे.

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार चौथी बार सत्ता में लौटने के लिए जनादेश मांगेगी.

मुख्यमंत्री के रुप में राबड़ी देवी के लिए ये दूसरे चुनाव होंगे.

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस समय केंद्र में मंत्री हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए की हार से वे उत्साहित हैं.

लेकिन दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के गठबंधन के साथी रामविलास पासवान के साथ उनके संबंधों में जिस तरह खटास आई है उससे एनडीए भी नए समीकरणों की उम्मीद कर रहा है.

अलग राज्य बनने के बाद से ये झारखंड में पहले विधानसभा चुनाव हैं.

अभी वहाँ भाजपा की सरकार है और लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जिस तरह हार हुई है उसे राजनीतिक विश्लेषक राज्य सरकार की ख़राब छवि के परिणाम के रुप में देखते हैं.

इसी तरह हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार है और ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री हैं.

बंसीलाल की पार्टी के कांग्रेस में विलय होने के बाद से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बहुत उत्साहित दिखती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>