| बिहार में एक और छात्र हुआ गुम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में अभी तीन स्कूली बच्चों के गुम होने का मामला सुलझा भी नहीं था कि गुरुवार को एक और बच्चे के गुम होने की ख़बर आई है. संवाद समिति प्रेट्र के अनुसार पटना के सेंट पाल रेसिडेंसियल स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र सुमित कुमार का अता पता नहीं मिल रहा है. मेंहदीगंज पुलिस थाने के इंचार्ज उदय प्रताप सिंह का कहना है कि यह बच्चा गुम हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है. सुमित के माता पिता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुमित कुमार का किसी ने अपहरण किया है या नहीं. जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ समय में हुए अपहरणों को देखते हुए इस आशंका को पूरी तरह ख़ारिज नहीं किया जा सकता पिछले एक हफ्ते से कम समय में बिहार में बच्चों के गुम होने की यह चौथी घटना है. इससे पहले बिहार में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र किसलय का अपहरण हुआ था जिसके बाद भागलपुर में डीएवी पब्लिक स्कूल के एक बच्चे दीपक कुमार का अपहरण हुआ. इस बीच बिहारशरीफ में भी रविकांत नामक एक और छात्र के भी गुम होने की ख़बर आ गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||