|
बिहार में तीसरे छात्र का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में अपहृत हुए दो छात्रों को अभी पुलिस ढूढ़ नहीं पाई है कि एक तीसरे छात्र के अपहरण की ख़बरें आ रही हैं. तीसरा छात्र भागलपुर के डीएवी स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र है. हालांकि पुलिस अभी इसे अपहरण नहीं मान रही है. इससे पहले पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र किसलय और बिहार शरीफ़ के डीएवी के छात्र रविकांत का अपहरण हो चुका है. ये दोनों भी नौंवीं कक्षा के छात्र हैं. छात्रों के अपहरण के विरोध में छात्रों और नागरिकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. तीसरा अपहरण भागलपुर के डीएवी स्कूल में नौंवी कक्षा के छात्र दीपक कुमार भारती मंगलवार को सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था. उनके सहपाठियों के अनुसार कोहरे से भरी सुबह दीपक अपनी स्कूल बस तक ही नहीं पहुँचा. उसके माता पिता का कहना है कि कुछ समय पहले उन्हें 90 हज़ार रुपए रंगदारी देने की एक चिट्ठी मिली थी लेकिन उसे उन्होंने अनदेखा कर दिया था. वे मानते हैं कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. दूसरी ओर पुलिस ने दीपक कुमार भारती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि दीपक का अपहरण कर लिया गया है, हो सकता है कि वह कहीं चला गया हो. राजनीतिक मुद्दा विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे बिहार में स्कूली छात्र के अपहरण की यह तीसरी घटना है. स्कूली बच्चों के अपहरण की घटना को लेकर राजनीतिक दल सत्ताधारी दल राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगा रहे हैं. डीपीएस के छात्र किसलय के अपहरण के बाद लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुँचे बच्चों से न मिलकर चुनाव प्रचार के लिए निकल गए लालू प्रसाद यादव को इस पूरे मामले पर ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब इस तीसरे छात्र के अपहरण से उनकी परेशानी बढ़ने की वाली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||