|
'राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ता यूपी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में मुलायम सरकार को बर्ख़ास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. मेरा मानना है कि उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सलमान ख़ुर्शीद और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का मुलायम सरकार को बर्ख़ास्त करने के बारे में खुलकर बोलना, इस बात की ओर इशारा करता है कि कांग्रेस इस बारे में क्या सोच रही है. सलमान ख़ुर्शीद ने पत्रकारों से स्पष्ट रूप से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये सरकार अवैध रूप से चल रही है. मुलायम सरकार को ख़ुद ही चले जाना चाहिए, नहीं तो उसे बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए. लेकिन दूसरी ओर यूपीए गठबंधन की सदस्य सीपीएम ने कड़े शब्दों में कह दिया है कि बहुमत का फ़ैसला सदन में होना चाहिए. हालांकि पिछले दो दिनों से कांग्रेसी नेता सीपीएम नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि और ऐसी अटकलें भी हैं कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है. जहाँ तक संसद से इसके अनुमोदन का प्रश्न है तो हो सकता है कि वह स्थिति ही न आए और उसके पहले ही विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाए. वैसे भी उत्तर प्रदेश में अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. लेकिन समर्थन मिलने या न मिलने का सवाल तो बाद में आएगा क्योंकि उसके पहले ही चुनाव प्रक्रिया प्रभावी हो जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बसपा के 13 विधायकों की सदस्यता रद्द14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सरकार ने बहुमत साबित किया25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी सरकार बर्ख़ास्त करने की माँग 22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यपाल माने,18 को विधानमंडल का सत्र12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम ने माना राज्यपाल का फ़ैसला11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री-राजभवन के बीच खींचतान10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'न्यायालय जाएगी समाजवादी पार्टी'31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||