BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 दिसंबर, 2005 को 09:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'न्यायालय जाएगी समाजवादी पार्टी'
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह ने इसके लिए सोनिया गांधी को दोषी बताया है.
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि उसके नेताओं के फ़ोन टैपिंग के मामले के ख़िलाफ़ अब पार्टी न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएगी और इस मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने भी रखेगी.

दिल्ली में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी के नेताओं के फ़ोन टैप करने के विरोध में अब न्यायालय में अपील की जाएगी और साथ ही दूसरे राजनीतिक दलों के सामने भी इस मुद्दे पर विचार करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा.

उन्होंने कहा, "पार्टी न्यायालय से अनुरोध करेगी कि वो रिलायंस इन्फ़ोकॉम को फ़ोन टैपिंग के लिए दोषी अधिकारियों के नाम बताने के निर्दश दे."

इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सानिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के टेलीफ़ोन टैप किए जा रहे हैं.

मुलायम सिंह ने कहा था कि उनके पास इन आरोपों के पुख़्ता सबूत भी हैं.

हालाँकि गृह मंमत्रालय के हवाले से समाजवादी पार्टी के इन आरोपों को निराधार बताया गया था.

 यह सांसदों के विशेषाधिकारों का हनन है. पार्टी के सांसद अमर सिंह अब इस मामले को राज्यसभा में सभापति के सामने रखेंगे और उनसे अपील करेंगे कि सदन की विशेषाधिकार समिति से इस मामले की पड़ताल कराई जाए
रामगोपाल यादव, नेता- समाजवादी पार्टी

इस बाबत पूछने पर रामगोपाल यादव ने बताया, "अगर फ़ोन टैपिंग के लिए लिखा गया पत्र नक़ली था तो फिर संबंधित अधिकारियों ने इसकी जाँच करने की कोशिश क्यों नहीं की."

उन्होंने बताया, "यह सांसदों के विशेषाधिकारों का हनन है. पार्टी के सांसद अमर सिंह अब इस मामले को राज्यसभा में सभापति के सामने रखेंगे और उनसे अपील करेंगे कि सदन की विशेषाधिकार समिति से इस मामले की पड़ताल कराई जाए."

आरोप-प्रत्यारोप

इस बाबत बीबीसी बातचीत के दौरान अमर सिंह ने कहा, "सोनिया गांधी के इशारे पर मेरे, मेरे परिवार, मुलायम सिंह के परिवार और पार्टी के दूसरे लोगों के फ़ोन टैप किए जा रहे हैं."

अमर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि इस फ़ोन टैपिंग का इस्तेमाल जनवरी महीने में उनकी पार्टी के लोगों को बदनाम करने के लिए भी किया जा सकता है.

 समाजवादी पार्टी के ये आरोप बिल्कुल ग़लत और निराधार हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी, प्रवक्ता- कांग्रेस

इस आरोप पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस आरोप को बिल्कुल ग़लत और निराधार बताया है.

गृह मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि प्रारंभिक तौर पर यह एक फ़र्जी मामला है. दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है और दिल्ली पुलिस इसकी जाँच कर रही है.

ग़ौरतलब है कि समाजवादी पार्टी वर्तमान केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है पर पिछले कुछ समय से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मेरे फ़ोन टैप हो रहे हैं: मुलायम सिंह
30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मऊ दंगों की उच्चस्तरीय जाँच
17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
चुनाव से पहले की क़वायद शुरू
12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुलायम सिंह के भतीजे का अपहरण
01 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>