BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 मार्च, 2004 को 09:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुलायम सिंह भाजपा से मिल गए हैं: लालू

लालू प्रसाद यादव
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत नहीं आने की स्थिति में मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने का विश्वास दिलाया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी से मिल गए हैं.

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम से विशेष बातचीत में लालू प्रसाद ने विश्वास जताया कि इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने नहीं जा रही है.

उन्होंने मुलायम सिंह पर भाजपा से साठगाँठ का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा ने मुलायम सिंह को विश्वास दिलाया है कि अगर हमे बहुमत नहीं मिला तो हम तुमको प्रधानमंत्री बना देंगे.”

बिहार में विभिन्न पार्टियों के बीच गठबंधन के सवाल पर उनका कहना था कि सभी पार्टियाँ धर्मनिरपेक्षता के नाम पर एकजुट हुई हैं और इस बार राजग को करारी हार देना है.

उन्होंने कहा कि बिहार में विभिन्न पार्टियों के बीच सीटों के बँटवारे का मुख्य आधार यही है और ये देखा जा रहा है कि जो प्रत्याशी जीत सकता है उसे ही मैदान में उतारा जाए.

प्रियंका और राहुल को आमंत्रण

लालू प्रसाद का कहना था कि उन्होंने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के सामने ये भी प्रस्ताव रखा था कि वह राहुल या प्रियंका को उनके राज्य में चुनाव लड़ने के लिए भेज दें और वह उन्हें पटना से जिताकर भेज देंगे.

उन्होंने एक बार फिर कहा कि वह मधेपुरा और छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि दोनों ही सीटों के सांसद केंद्र में प्रभावी मंत्री पद सँभाल चुके हैं.

मधेपुरा से लालू प्रसाद को पिछली बार शरद यादव ने हराया था और वह केंद्र में मंत्री बने थे. इसके अलावा छपरा सीट भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी के पास है और ये दोनों ही नेता एक बार फिर इन्हीं सीटों से मैदान में हैं.

विभिन्न पार्टियों में फ़िल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने को लेकर लालू प्रसाद ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, “नेताओं का दिवाला पिट गया है. ये दिखाता है कि जिस भी पार्टी में ये लोग जा रहे हैं उस पार्टी के नेताओं को लोग सुनना नहीं चाहते हैं.”

उनका कहना था, “हमारी पार्टी में तो कोई ऐसा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है. लोग आना चाहते हैं पर हम कहते हैं कि हम तुमको दिखावें कि अपना विचारधारा लोगों को बतावें.”

लालू प्रसाद ने कहा कि ये लोग करोड़ों रुपए लेकर या राज्य सभा के लालच में पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. उनका कहना था, “ये लोग देश को चौपट कर देगा और ये पूरे देश को ही सिनेमाघर बनाना चाहते हैं.”

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>