BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 मार्च, 2004 को 18:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोविंदा का ठुमका काँग्रेस के नाम

गोविंदा
गोविंदा पहले भी काँग्रेस के लिए प्रचार कर चुके हैं
पेशावर में जब भारत तीसरा एकदिवसीय मैच खेल रहा था तब तो दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में शांति रही मगर लाहौर में हो रहे चौथे एकदिवसीय मैच के बावजूद राजधानी का राजनीतिक तापमान रविवार को काफ़ी ऊँचा रहा.

ये दिन एक तरह से काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के पुत्र राहुल गाँधी के नाम रहा क्योंकि पार्टी ने आश्चर्यजनक रूप से उन्हें अमेठी से उम्मीदवार घोषित कर दिया. मगर इसके अलावा भी राजनीतिक हलचलें कम नहीं रहीं.

रुपहले पर्दे के 'छोटे मियाँ' और कई मशहूर फ़िल्मों के हीरो नंबर वन गोविंदा ने आख़िरकार कांग्रेस की सदस्यता ले ही ली.

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी.

'छोटे मियाँ' कांग्रेस में

'बड़े मियाँ, छोटे मियाँ' और 'हीरो नंबर वन' जैसी हिट फ़िल्मों में काम कर चुके गोविंदा आख़िरकार कांग्रेस में शामिल हो ही गए.

उनके पार्टी में शामिल होने की चर्चा तो काफ़ी दिनों से थी मगर हर बार तारीख़ आगे बढ़ जा रही थी. ये भी चर्चा ज़ोरों पर है कि उन्हें उत्तर मुंबई सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाइक के विरुद्ध चुनाव लड़ाने की तैयारी है.

इस बारे में उनका कहना था कि वह पार्टी में शामिल हुए हैं तो वह पार्टी का आदेश भी मानेंगे मगर अभी तक इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है कि वह नाइक के विरुद्ध मैदान में उतरेंगे या नहीं.

भाजपा की तीसरी सूची

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में और सत्ता चलाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विधानसभा अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी के साथ ही हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मुस्लिम नेता आरिफ़ मोहम्मद ख़ान को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है.

त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है वहीं ख़ान कैसरगंज से भाग्य आजमाएँगे.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगरप्पा को कर्नाटक की शिमोगा और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला को छत्तीसगढ़ की जांजगीर सीट से टिकट दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद और विद्यासागर राव करीमनगर से प्रत्याशी होंगे.

इस तरह भाजपा अब तक 288 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>