BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 मार्च, 2004 को 13:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल गाँधी राजनीति में, अमेठी से लड़ेंगे
राहुल गाँधी
गाँधी-नेहरू परिवार की पाँचवीं पीढ़ी का प्रतिनिधित्व
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पुत्र राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

उनकी माँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पड़ोस के चुनाव क्षेत्र रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी.

निवर्तमान लोकसभा में सोनिया अमेठी से सांसद रही हैं.

अमेठी और रायबरेली दोनों नेहरू-गाँधी परिवार के पारंपरिक सीट रहे हैं.

सोनिया गाँधी को लेकर भाजपा सहित कई विपक्षी दल विदेशी मूल का मुद्दा उठाते रहे हैं. और इसलिए कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके बच्चों को राजनीति में लाए जाने की माँग करते रहे हैं.

राहुल के चुनाव लड़ने की कांग्रेस पार्टी की घोषणा के साथ ही नेहरू-गाँधी परिवार की पाँचवीं पीढ़ी चुनावी राजनीति में उतर गई है.

पार्टी नेता अम्बिका सोनी ने दिल्ली में एक संवाददाता में राहुल के चुनाव लड़ने की घोषणा की.

पार्टी ने प्रियंका गाँधी के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की है कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं.

एक अरसे से प्रियंका के राजनीति में उतरने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं.

सोनिया गाँधी
सोनिया गाँधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली सीट से लड़ने का फ़ैसला किया है

अंबिका सोनी ने 31 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने अध्यक्ष सोनिया गाँधी को ही अपना निर्वाचन क्षेत्र चुनने के लिए अधिकृत किया था और उन्होंने रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया.

उधर समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने राहुल गाँधी को चुनाव मैदान में उतारने की कांग्रेस की नीति पर स्पष्ट टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह राहुल गाँधी का राजनीति के मैदान में स्वागत करते हैं.

पार्टी की ओर से जारी की गई तीसरी सूची में केरल की मवेलीकारा सीट से रमेश चेन्निथला का नाम प्रमुख है.

महाराष्ट्र में मुंबई दक्षिण सीट से मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया गया है जबकि मुंबई उत्तर पूर्व से गुरुदास कामत को प्रत्याशी बनाया गया है. बुल्धानी सीट पर मुकुल वासनिक पार्टी प्रत्याशी होंगे.

महाराष्ट्र की ही कोपरगाँव सीट बालासाहेब विखे पाटिल को दी गई है जबकि पुणे से सुरेश कलमाडी पार्टी प्रत्याशी होंगे.

उधर राजस्थान में चुरू सीट से बलराम जाखड़ भाग्य आजमाने के लिए मैदान में होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>