|
काँग्रेस ने पहली सूची जारी की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी काँग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 75 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें 59 उम्मीदवार वर्तमान सांसद हैं जबकि 16 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. पार्टी की ओर से पहली सूची पार्टी महासचिव अंबिका सोनी ने जारी की. उन्होंने साथ ही बताया कि पाँच दिन बाद 16 मार्च को 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी. नई सूची से इन अटकलों पर विराम लग गया है कि पार्टी के गुजरात के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शंकरसिंह वाघेला को गांधीनगर में उपप्रधानमंत्री एल के आडवाणी के विरूद्ध खड़ा किया जाएगा. पहली सूची पहली सूची में प्रमुख नामों में लोकसभा में कॉंग्रेस के उपनेता शिवराज पाटिल, लोकसभा उपाध्यक्ष पी एम सईद और पार्टी के वरिष्ठ नेता पी आर दासमुंशी तथा सीके जाफ़र शरीफ़ के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ला का नाम भी उम्मीदवारों की सूची में है मगर उनकी सीट बदल दी गई है. श्यामाचरण शुक्ला को उनकी वर्तमान सीट महासमुंद की जगह रायपुर से टिकट दिया गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और विधायक भूपेश बघेल को भी टिकट दिया गया है. पहली सूची में ए बी ए ग़नी खान चौधरी, एस जयपाल रेड्डी, मार्गरेट अल्वा, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेणुका चौधरी, शीशराम ओला, बूटा सिंह, बी के हेंडिक, संतोष मोहन देव और मणि शंकर अय्यर के नाम भी शामिल हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||