|
कई और फ़िल्मी सितारे राजनीति में आए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में फ़िल्मी सितारों का राजनीतिक दलों में शामिल होने का सिलसिला जारी है. फ़िल्मी कलाकारों को राजनीति में लाने का जो सिलसिला भारतीय जनता पार्टी ने शुरु किया था शुक्रवार को कांग्रेस भी उसमें शामिल हो गई. शुक्रवार को मिस इंडिया रह चुकी तीन अभिनेत्रियों सहित कई फ़िल्मी कलाकार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. जबकि एक पूर्व मिस इंडिया ने शुक्रवार को ही भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. ज़ीनत अमान, नम्रता शिरोडकर और सेलिना जेटली ने कांग्रेस में शामिल होने का फ़ैसला किया है. तीनों मिस इंडिया रह चुकी हैं और ज़ीनत के अलावा दोनों अभी फ़िल्मी पर्दे पर सक्रिय हैं. इनके अलावा हास्य कलाकार असरानी, अभिनेत्री मौसमी चटर्जी और शरद कपूर ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद बीबीसी से हुई बातचीत में ज़ीनत अमान ने कहा कि उनसे पूछा गया था कि क्या वे कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करना चाहेंगी और कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की नीति से सहमत होते हुए उन्होंने हामी भर दी. उन्होंने कहा कि वे फ़िलहाल चुनाव लड़ने का इरादा नहीं रखतीं. युक्ता मुखी भाजपा में उधर 1999 में मिस इंडिया रह चुकी युक्ता मुखी ने शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. उनका कहना था कि पिछले पाँच सालों में देश ने जिस तरह विकास किया है उससे प्रभावित होकर ही वे भाजपा में शामिल हो रही हैं. हालांकि एक टेलीविज़न चैनल से बात करते हुए युक्ता मुखी ने स्वीकार किया कि उन्होंने आज तक कभी वोट नहीं डाला है. इससे पहले हेमा मालिनी से लेकर सुधा चंद्रन तक कई फ़िल्म और टेलीविज़न के सितारे भाजपा में शामिल हो चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||