|
भाजपा फ़िल्मी सितारे जुटाने में लगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी स्वप्न सुंदरी कही जाने वाली हेमा मालिनी ने भी गुरुवार को औपचारिक रुप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. पिछले कुछ दिनों से भाजपा ने फ़िल्मी सितारों को भाजपा सदस्य बनाने का सिलसिला चलाया हुआ है. इससे पहले 70 और 80 के दशक के मशहूर अभिनेता जितेंद्र और सुरेश ओबेरॉय ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता स्वीकार की है. ख़बरें हैं कि सुपरिचित अभिनेता और हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र भी भाजपा में शामिल होने वाले हैं. इससे पहले टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ़ करते हुए भाजपा की सदस्यता ली थी. 'महाभारत' सीरियल के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान ने भी भाजपा की सदस्यता से ली है जबकि 'सास भी कभी बहु थी' सीरियल की 'तुलसी' यानी स्मृति ईरानी ने पिछले विधानसभा चुनावों के समय ही भाजपा की सदस्यता ली थी. सिलसिला पुराना हेमा मालिनी ने भले ही अभी भाजपा की सदस्यता ली हो लेकिन भाजपा के लिए वे चुनाव प्रचार 1999 से कर रही हैं.
इस बीच वे राज्यसभा के लिए मनोनीत कर ली गई हैं. गुरुवार को भाजपा में प्रवेश करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं भाजपा की विचारधारा के नज़दीक हूँ और मैं वाजपेयी जी की प्रशंसक हूँ.'' भाजपा के लिए फ़िल्मी सितारों का साथ नया नहीं है. बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न सिन्हा काफ़ी पहले से भाजपा का प्रचार करते आए हैं और बदले में उन्हें राज्यसभा की सदस्यता भी मिली और इस बार मंत्रिमंडल में जगह भी. विनोद खन्ना भी पंजाब से लोकसभा का चुनाव लड़कर केंद्रीय मंत्री बने हुए हैं. इससे पहले 'रामायण' सीरियल की लोकप्रियता को भुनाते हुए 'रावण' अरविंद चतुर्वेदी और 'सीता' दीपिका चिखलिया को भाजपा ने लोकसभा का सदस्य बनाया था. इसके बाद 'महाभारत' सीरियल लोकप्रिय हुआ तो कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज को भाजपा ने लोकसभा की टिकट दी. वे बाद में भी भाजपा का प्रचार करते रहे और पिछली बार भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस की चिंता ऐसा नहीं है कि भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को फ़िल्मी सितारों से लगाव नहीं है.
राजीव गाँधी के मित्र और भारतीय सिनेमा के स्टार अमिताभ बच्चन ने 1984 में इलाहाबाद से जिस तरह राजनीति के स्टार हेमवतीनंदन बहुगुणा को हराया था उसे कैसे भुलाया जा सकता है. दक्षिण भारत से आईं और 60 के दशक नें जवाँ दिलों की धड़कन रही वैजयंती माला भी लंबे समय से कांग्रेस के साथ रही हैं. सुनील दत्त ने कांग्रेस के साथ राजनीति की शुरुआत की और अब वे कांग्रेस के गंभीर राजनीतिकों में से एक माने जाते हैं. वे इस समय भी लोकसभा के सदस्य हैं. भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना को भी कांग्रेस का साथ भाया था और वे बाक़ायदा लोकसभा का चुनाव लड़कर आए थे. दिलीप कुमार कांग्रेस के लिए प्रचार करते आए हैं और वे राज्यसभा में भी लाए गए हैं. अभिनेत्री रीना रॉय और पूनम ढिल्लों पहले ही कांग्रेस सदस्य हैं. लेकिन भाजपा ने जिस तरह फ़िल्मी सितारों को लुभाने का सिलसिला जारी रखा हुआ है उससे कांग्रेस में चिंता दिखने लगी है. मुंबई से प्रकाशित होने वाले एक अख़बार के अनुसार महाराष्ट्र के कांग्रेस मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गत सोमवार को एक रात्रिभोज का निमंत्रण दिया था. अख़बार के अनुसार इस भोज में उर्मिला मातोंडकर, महिमा चौधरी, पूनम ढिल्लों, रीना राय, गोविंदा, सुनील शेट्टी, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर और शेखर सुमन शामिल हुए थे. इस ख़बर में कहा गया है कि इन फ़िल्मी सितारों से कांग्रेस के नेताओं ने बाक़ायदा पार्टी में शामिल होकर प्रचार करने का प्रस्ताव दिया है. वैसे गोविंदा पिछले चुनावों में कांग्रेस का प्रचार कर चुके हैं लेकिन वे पार्टी के सदस्य नहीं हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||