|
लोकसभा चुनाव अब पाँच चरणों में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोक सभा चुनाव अब चार की जगह पाँच चरण में होंगे. अब मतदान 20, 22 और 26 अप्रैल तथा पाँच और 10 मई को होंगे. त्रिपुरा सरकार ने राज्य में मतदान 22 अप्रैल को कराए जाने का आग्रह किया था जिसके बाद यह फ़ैसला लिया गया है. इस नए मतदान कार्यक्रम को केंद्र सरकार ने भी मंगलवार को मंज़ूरी दे दी. राष्ट्रपति की ओर से अब इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी. आग्रह त्रिपुरा सरकार ने चुनाव आयोग से राज्य में मतदान 20 अप्रैल के बजाय किसी और दिन कराने का आग्रह किया था. इसका कारण यह बताया गया था कि 20 अप्रैल को वहाँ 'बाबा गरियापूजा' नाम का एक स्थानीय पर्व है. इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए 22 अप्रैल की तारीख़ सुझाई. इस तारीख़ को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकार कर लिया जिसके बाद इस सिफ़ारिश को राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||