BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनावी हलचलों पर रहा मैच का असर

आनंद शर्मा
कांग्रेस अपना घोषणापत्र सोमवार को लाएगी
भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच का असर दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में भी साफ़ था क्योंकि हलचल और दिनों के मुक़ाबले कम रही.

मगर इस अपेक्षाकृत शांत दिन में भी जनता दल-यूनाइटेड के पार्टी दफ़्तर में कुछ गहमागहमी रही जहाँ पार्टी ने कर्नाटक में अकेले ही चुनाव मैदान में जाने का संकेत दे दिया.

कांग्रेस

माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी घोषणापत्र ला सकती है. लेकिन पार्टी ने ध्यान में रखा कि क्रिकेट मैच की वजह से उनके घोषणापत्र को उतना प्रचार नहीं मिल सकेगा. इसलिए पार्टी ने अब घोषणापत्र सोमवार को लाने की घोषणा की है.

पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने एक बार फिर कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विरुद्ध विपक्ष को एक संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करना चाहिए और पार्टी इसके लिए तैयार भी है.

कांग्रेस ने सवाल किया है कि पाकिस्तान को अमरीका की ओर से दिए गए 'प्रमुख ग़ैर-नैटो सहयोगी देश' के दर्जे के बारे में अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल और प्रधानमंत्री वाजपेयी के बीच बातचीत हुई या नहीं. पार्टी इस मसले पर पार्टी प्रधानमंत्री से बयान की माँग कर रही है.

पार्टी ने भाजपा को चुनौती दी है कि वह पाँच साल बनाम पचास साल के विकास का जो दावा कर रही है उस बारे में सार्वजनिक मंच पर आकर बहस करे.

कांग्रेस ने पार्टी नेता सोनिया गाँधी की गुजरात यात्रा के दौरान कुछ सरकारी अधिकारियों के ग़लत आचरण के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.

भाजपा

क्रिकेट मैच का असर भारतीय जनता पार्टी पर इतना दिखा कि उसने रोज़ होने वाली पार्टी की पत्रकार वार्ता ही रद्द कर दी.

जनता दल-यूनाइटेड

जनता दल-यूनाइटेड के नेता जॉर्ज फ़र्नांडिस किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी तक ये तय ही नहीं हो पाया है. नालंदा से वह सांसद हैं और चर्चा ज़ोरों पर है कि वह मुज़फ़्फ़रपुर सीट पर जा सकते हैं. पार्टी के अनुसार वह नालंदा सीट से तो सांसद हैं ही मगर वह मुज़फ़्फ़रपुर सीट से भी लड़ चुके हैं इसलिए अगर वह वहाँ जाते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

पार्टी ने कहा है कि वह कर्नाटक में अकेले ही चुनाव लड़ने का फ़ैसला भी कर सकती है.

बिहार के बारे में उसका कहना है कि वह पिछली बार संयुक्त बिहार में 25 सीटों पर लड़ चुकी है इसलिए इतनी ही सीटें उसे इस बार बिहार और झारखंड में मिलाकर चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>