BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 मार्च, 2004 को 15:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बप्पी लाहिड़ी कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस दफ़्तर में बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाहिड़ी का कहना है कि वे कांग्रेस का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुँचाएँगे
फ़िल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों के राजनीतिक दलों में शामिल होने के इस मौसम में नया नाम बप्पी लाहिड़ी का जुड़ा है जिन्होंने कांग्रेस के प्रचार का फ़ैसला किया है.

लाहिड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हुये कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पार्टी में शामिल होने के बाद बीबीसी से विशेष बातचीत में लाहिड़ी ने कहा कि वह संगीत के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुँचाएँगे.

लाहिड़ी के साथ उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री भी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सपरिवार सोनिया गाँधी से मुलाक़ात भी की.

लाहिड़ी ने कहा कि उनका एक सपना पूरा हो गया है. उनका कहना था कि वह बचपन से एक ही पार्टी कांग्रेस का नाम सुनते आ रहे हैं और अब वह एक महीने तक पार्टी का प्रचार करेंगे.

यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री वाजपेयी और कांग्रेस अध्यक्ष में से कौन बेहतर है, उनका कहना था कि वह इस विवाद में पड़ना नहीं चाहते और सोनिया गाँधी उनकी आदर्श हैं.

पैसे के लिए नहीं

उन्होंने इस बात से असहमति जताई कि फिल्मी कलाकार पैसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो रहे हैं.

उनका कहना था कि वह दिल से पार्टी में आए हैं, पैसा लेकर नहीं और उनका मानना है कि अन्य फ़िल्मी कलाकार भी पैसा लेकर पार्टियों में नहीं जा रहे हैं.

लाहिड़ी ने 'ओ कृष्णा, ओ अल्ला वी आर योर चिल्ड्रेन' गाने की तर्ज़ पर सोनिया गाँधी के बारे में चार पंक्तियाँ सुनाईं' जनता की माँग सोनिया जी, सारे देश की माँग सोनिया जी. हर कोई चाहे सोनिया जी. हर कोई माँगे सोनिया जी.'

पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान ख़ुर्शीद ने लाहिड़ी के पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि माहौल बदल रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.

पार्टी के एक और नेता सुब्बारामी रेड्डी ने बताया कि लाहिड़ी ने 14 भाषाओं में 435 फिल्मों में संगीत दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>