|
कुमार शानू गुनगुनाएँगे भाजपा की धुन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...' गाने वाले कुमार शानू अब 'अटल जी को देखा तो ऐसा लगा...' गुनगुनाने लगे हैं. शानू ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली है. उधर भाजपा ने बिहार में जनता दल-यूनाइटेड के साथ सीटों के बँटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी ने 22 सीटें जनता दल यूनाइटेड को देने का फ़ैसला किया है. पार्टी प्रमुख नायडू ने बताया कि कर्नाटक के बारे में अभी कोई फ़ैसला नहीं किया गया है और पार्टी वहाँ पर अच्छी संभावनाओं को देखते हुए सीटों के बँटवारे पर कुछ समय बाद ही फ़ैसला करेगी. पार्टी उत्तर प्रदेश में मेरठ सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी मगर अब उसने वह सीट जनता दल यूनाइटेड के लिए छोड़ दी है. भाजपा ने लक्षद्वीप के साथ ही असम की करियाबोर और उत्तर प्रदेश की घोषी और आवला सीट भी जनता दल यूनाइटेड को देने का फ़ैसला किया है. 'दूर ही रहें आयुक्त' इस बीच भाजपा ने एक नई बहस शुरू करते हुए कहा है कि पूर्व चुनाव आयुक्तों को किसी भी पार्टी की ओर से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. पार्टी नेता अरुण जेटली ने कहा कि पहले टीएन शेषन कांग्रेस पार्टी की ओर से गाँधीनगर से चुनाव लड़े और उसके बाद अब एमएस गिल के कांग्रेस की ओर से राज्य सभा में जाने की ख़बरें हैं. ऐसे में पार्टी का कहना है कि ये परंपरा ग़लत है और अगर ऐसा ही चला तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. कुमार शानू ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री वाजपेयी के लिए लंबे समय से आदर रहा है और अब वह पार्टी की मदद करना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...' गाने की तर्ज पर 'अटल जी को देखा तो ऐसा लगा...' सुनाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||