BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 मार्च, 2004 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

प्रमोद महाजन
भाजपा के 136 उम्मीदवारों की पहली सूची प्रमोद महाजन ने जारी की
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 136 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मानव-संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी सहित प्रमुख लोगों के नाम इस सूची में शामिल हैं.

ये सभी नेता मौजूदा सीटों से ही फिर उम्मीदवार होंगे.

पार्टी महासचिव प्रमोद महाजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये सूची जारी की.

उत्तर प्रदेश

पार्टी ने उत्तर प्रदेश से 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.

इनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विनय कटियार और प्रदेश में भाजपा की चुनावी कमान सँभाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का नाम भी शामिल है.

कटियार को उनकी परंपरागत फ़ैज़ाबाद सीट के बजाए लखीमपुर खीरी से टिकट दिया गया है.

इसी तरह कल्याण सिंह बुलंदशहर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

पार्टी ने पीलीभीत से मेनका गाँधी को मैदान में उतारा है.

अन्य सीटें

महाराष्ट्र में पार्टी शिवसेना से समझौते के बाद 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 21 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया गया है.

इनमें उत्तर मुंबई से राम नाईक और दक्षिण मुंबई से जयवंती बेन मेहता का नाम शामिल है.

पार्टी जम्मू-कश्मीर में सभी छह सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर रही है.

इसके अलावा दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है.

अब तक चाँदनी चौक से चुनाव लड़ने वाले विजय गोयल इस बार सदर लोकसभा सीट से लड़ेंगे. चाँदनी चौक से प्रत्याशी का नाम अभी तय नहीं किया गया है.

उत्तर प्रदेश में कलराज मिश्र और राजनाथ सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर महाजन का कहना था कि कुछ लोग चुनाव लड़वाने वाले भी होने चाहिए.

इसके अलावा प्रदेश में विनय कटियार की सीट बदले जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वह जीती हुई सीट से हारी हुई सीट पर जा रहे हैं जिससे पार्टी के खाते में दो सीटें आ सकें.

पार्टी की पहली सूची में 83 निवर्तमान सांसदों को फिर से टिकट दिया गया है. उनके अलावा इस सूची में 12 महिलाओं, 19 अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के नाम हैं.

प्रमुख प्रत्याशी

शांता कुमार- कांगड़ा(हिमाचल प्रदेश)
चमन लाल गुप्ता- उधमपुर (जम्मू-कश्मीर)
विनोद खन्ना- गुरदासपुर (पंजाब)
संगीता सिंह देव- बोलांगीर (उड़ीसा)
सुमित्रा महाजन- इंदौर (मध्य प्रदेश)
सत्य नारायण जटिया- उज्जैन (मध्य प्रदेश)
रमेश बैस- रायपुर (छत्तीसगढ़)
विद्या चरण शुक्ल- महासमुंद (छत्तीसगढ़)
सीपी ठाकुर- पटना (बिहार)
शाहनवाज़ हुसैन- किशनगंज (बिहार)
राजीव प्रताप रूड़ी- छपरा (बिहार)
हुकुमदेव नारायण यादव- मधुबनी (बिहार)
काशी राम राणा- सूरत (गुजरात)
बीसी खंडूरी- गढ़वाल (उत्तरांचल)
संतोष गंगवार- बरेली (उत्तर प्रदेश)
स्वामी चिन्मयानंद- जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
चेतन चौहान- अमरोहा (उत्तर प्रदेश)
आदित्यनाथ योगी- गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>