|
भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 96 नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने मध्य प्रदेश के 20, गुजरात के 18 और असम के 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए. पार्टी ने बिहार ने नौ प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है. वैसे बिहार में अभी तक जनता दल यूनाइटेड के साथ सीटों के बँटवारे पर अंतिम तौर पर कोई फ़ैसला नहीं हो सका है. मगर पार्टी महासचिव प्रमोद महाजन ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि इस बारे में जल्दी ही कोई फ़ैसला हो जाने की उम्मीद है. पार्टी ने केरल के 13 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है जबकि पश्चिम बंगाल के 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. इस सूची में 53 निवर्तमान सांसदों को टिकट दिया गया है. प्रत्याशियों में नौ महिलाएँ, अनुसूचित जाति के 16 और अनुसूचित जनजाति के 14 लोग शामिल हैं. गुवाहाटी सीट से सांसद बिजया चक्रवर्ती का टिकट काटकर प्रसिद्ध गायक भूपेन हज़ारिका को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा बिहार भाजपा के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी भागलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. नवादा से संजय पासवान को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश में ग्वालियर सीट जयभान सिंह पवैया को और छिंदवाड़ा से प्रह्लाद पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरुद्ध प्रत्याशी रह चुके शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से फिर से टिकट दिया गया है. तपन सिकदर पश्चिम बंगाल में दमदम लोकसभा सीट से ही चुनाव में खड़े होंगे. पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को दरभंगा से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रोफ़ेसर रीता वर्मा को झारखंड में धनबाद से फिर टिकट दिया गया है. उधर गुजरात में गोधरा सीट से भूपेंद्र सिंह सोलंकी ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने कुल दो दौर में अब तक 236 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जबकि पार्टी की मुख्य चुनाव समिति की अगली बैठक 21 मार्च को होगी जिसमें बचे हुए अधिकतर नाम तय कर दिए जाने की संभावना है. इस बीच पार्टी प्रमुख वेंकैया नायडू ने पट्टाली मक्कल काची-पीएमके- के संसदीय दल के नेता रहे पी इलांगोवान के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की और बताया कि वह तमिलनाडु में धर्मपुरी सीट से पार्टी प्रत्याशी होंगे. नायडू ने पश्चिम बंगाल में रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी-आरएसपी- की ओर से पाँच बार सांसद रहे पियूष तिर्की को पार्टी में शामिल किया. पहली सूची के प्रत्याशी शांता कुमार- कांगड़ा(हिमाचल प्रदेश) |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||