|
समता-जनता दल (यूनाइटेड) का विलय रद्द | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेट की वजह से एक दिन शांत रहने के बाद दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में शनिवार को कुछ हलचल रही जो शाम होते-होते चुनाव आयोग के एक फ़ैसले की वजह से कुछ हिस्सों में खलबली में बदल गई. आयोग ने समता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) का विलय रद्द कर दिया. मगर उधर कांग्रेस ने तब राहत की साँस ली जब महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ सीटों का उसका बँटवारा तय हो गया. भाजपा में बहुत हलचल तो नहीं रही मगर रविवार को पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करने वाली है इसलिए पार्टी मुख्यालय पर टिकटार्थियों का मेला तो देखा ही जा सकता था. आयोग का झटका चुनाव आयोग ने शनिवार को अचानक समता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) को झटका दिया. पार्टी ने कहा कि दोनों पार्टियों का विलय ठीक माना नहीं जा सकता. इस विलय को समता पार्टी के कुछ लोगों ने चुनौती दी थी जिनमें पार्टी के ब्रह्मानंद मंडल का नाम प्रमुख था.
आयोग के प्रवक्ता एएन झा से जब हमने इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि समता पार्टी के कुछ लोग जनता दल- यूनाइटेड में नहीं जाना चाहते थे इसलिए सुप्रीम कोर्ट और आयोग के नियमों के अनुसार इस विलय को मान्यता नहीं दी जा सकती. जनता दल-यूनाइटेड ने इस फ़ैसले के बाद ये दिखाने की पूरी कोशिश की कि उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ है. पार्टी नेता शरद यादव ने कहा कि उन पर इस फ़ैसले का कोई फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि उनके सारे प्रत्याशी जनता दल-यूनाइटेड के चुनाव निशान तीर से ही लड़ेंगे. कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस उधर कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ महाराष्ट्र में सीटों का बँटवारा तय कर लिया. कांग्रेस 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 18 सीटें दी गई हैं. बाक़ी चार सीटें अन्य मित्र दलों के लिए छोड़ी गई हैं. पार्टी में इस बात से काफ़ी उत्साह था कि सारा मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया और कभी सोनिया गाँधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर पार्टी छोड़ने वाले नेता शरद पवार अब सोनिया गाँधी के ही साथ मिलकर प्रचार करेंगे. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अयोध्या या ऐसे ही कुछ विवादास्पद मसले उठा रही है. जिससे सिर्फ़ वोट बटोरे जा सकें. भाजपा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने निवास पर पत्रकारों को बुलाया और कहा कि विदेशी मूल के बारे में पार्टी की राय सिद्धांतों पर आधारित है किसी व्यक्ति विशेष के ख़िलाफ़ नहीं.
उन्होंने तो ये भी कहा कि पार्टी इस बारे में ज़रूरत पड़ने पर क़ानून बनाने से भी नहीं हिचकेगी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी यशपाल सिंह और हरियाणा विकास पार्टी के नेता ओमप्रकाश मान भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा नेता प्रमोद महाजन ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दी. इस मौक़े पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी मौजूद थे. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अब 23 मार्च को भी होगी जबकि पहले ये बैठक सिर्फ़ 22 मार्च को ही होनी थी. महाजन ने बताया कि कल 40-50 प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी जबकि इतने ही प्रत्याशियों की सूची 23 को जारी होगी. उधर उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी रविवार को ही उत्तर प्रदेश पहुँच रहे हैं इसलिए प्रदेश के पार्टी नेता चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद एक विशेष विमान से आडवाणी की सभा में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||