|
लालू जनता को गुमराह करते हैं: राजनाथ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय कृषि मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार राज्य के प्रभारी नियुक्त किए गए सिंह ने बीबीसी हिंदी सेवा से विशेष बातचीत में कहा कि लालू यादव ‘लोगों की आँखों में धूल झोंकने की कला’ में महारत रखते हैं. राज्य में पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि राज्य की जनता जागरूक है और लालू यादव या उनके परिवार के लोगों को सत्ता में नहीं लाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा, “आज जो स्थिति है उसे देखते हुए मैं कह सकता हूँ कि पार्टी की पिछले लोकसभा में जो स्थिति थी उससे इस बार बेहतर होंगे.” रामविलास पासवान के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का साथ नहीं देने के बारे में उनका कहना था, “इसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि 1999 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री वाजपेयी की जो लोकप्रियता थी उससे अब कहीं अधिक है.” वह मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में जातिवाद उतना प्रभावी नहीं होगा क्योंकि हर देशवासी देश को शक्तिशाली और समृद्ध बनाना चाहता है. ‘उत्तर प्रदेश की स्थिति’ उत्तर प्रदेश में पार्टी में गुटबाज़ी के बारे में उन्होंने कहा वह प्रदेश के बारे में पूरी तरह आश्वस्त हैं और वहाँ किसी तरह की कोई गुटबाज़ी नहीं है. राज्य में पार्टियों के बीच गठबंधनों की अनिश्चितताओं के बारे में उन्होंने कहा, “इस संघर्ष में किसी को यदि सर्वाधिक लाभ मिलेगा तो वह भाजपा ही होगी.” उनका कहना था कि पार्टी ने पिछली लोकसभा में जितनी सीटें जीती थीं इस बार उससे अच्छा प्रदर्शन होगा. कृषि मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों की जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए गए और किसान कॉल सेंटर भी स्थापित किए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||