BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धर्मेंद्र ने भी चुनी 'ड्रीमगर्ल' की राह

धर्मेंद्र
धर्मेंद्र की पत्नी हेमामालिनी पहले ही भाजपा की सदस्य बन चुकी हैं
लाहौर में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे अंतिम एकदिवसीय मैच के ज़बरदस्त रोमाँच के बावजूद राजधानी की राजनीतिक हलचलें जारी ही रहीं.

हिंदी की मशहूर फ़िल्म 'शोले' के 'वीरू' ने राजनीति के मैदान में कूदने के लिए 'बसंती' की राह ही चुनी और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

उधर कांग्रेस ने उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी पर बेबुनियाद बयान देने का आरोप लगाया.

वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव राजधानी में ही डेरा डाले हुए हैं क्योंकि कांग्रेस के साथ बिहार में गठबंधन का मसला किसी 'फ़ॉर्मूले' से सुलझ ही नहीं रहा है.

'ड्रीम गर्ल की राह'

हिंदी फ़िल्मों में लंबे समय तक 'दुश्मनों' को गालियाँ देकर उनका ख़ून पी जाने की धमकी देने वाले मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की राह चुनते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू के निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में धर्मेन्द्र ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली. पार्टी में शामिल होने के बारे में उनका कहना था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राजनीति में आएँगे मगर पिछले दो तीन वर्षों में उनमें ये जज़्बा पैदा हुआ कि एक सच्चे सपूत की तरह देश की सेवा की जाए.

धर्मेंद्र
संभावना जताई जा रही है कि वे राजस्थान के किसी जाट बहुल इलाक़े से चुनाव लड़ेंगे

उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने की पहल की है वह एक मिसाल है.

उनका कहना था, "भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को ही लें लगता है मैच लाहौर में नहीं होकर लुधियाना में खेला जा रहा हो."

वैसे चर्चा गर्म है कि धर्मेंद्र को राजस्थान की किसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है.

अब जब पार्टी ने फ़िल्मी सितारों का जमावड़ा लगा लिया है तो उन्हें राजनीति का 'क ख ग...' भी सिखाना ज़रूरी है. इसलिए पार्टी अध्यक्ष नायडू मुंबई जा रहे हैं इन कलाकारों को राजनीति के ये गुर सिखाने.

नायडू ने बताया कि वह पार्टी में शामिल हुए फ़िल्मी सितारों की एक बैठक करेंगे.

पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी राजग के घोषणापत्र के बारे में नायडू का कहना था कि 'दृष्टिपत्र' नाम से आ रहा भाजपा का घोषणापत्र छह अप्रैल से पहले जारी किया जाएगा जबकि राजग का घोषणापत्र उसके भी बाद में आएगा.

उनका कहना था कि प्रधानमंत्री वाजपेयी ने मैदान में हरफ़नमौला प्रदर्शन करते हुए विपक्ष को क्लीन बोल्ड कर दिया है.

'बेबुनियाद आरोप'

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपप्रधानमंत्री आडवाणी 'भारत उदय यात्रा' के दौरान झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

कपिल सिब्बल
कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने उपप्रधानमंत्री पर बेबुनियाद बयान देने का आरोप लगाया

सिब्बल का कहना था कि राजग सरकार सभी वायदे पूरे करने की ढिंढोरा पीट रही है मगर खाद्य सुरक्षा, कृषि, बेरोज़ग़ारी, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा या भ्रष्टाचार जैसे किसी भी क्षेत्र में सरकार ने वायदे पूरे नहीं किए.

सिब्बल का कहना था कि प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री को जनता के सामने सही आँकड़े रखने चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा के लिए आवंटित धन जहाँ ख़र्च ही नहीं हुआ वहीं महिला आरक्षण विधेयक भी सरकार पारित नहीं करा पाई.

उम्मीदवार और गठबंधन

लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान का कहना है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग जो पार्टियाँ हैं उनके बीच सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पासवान
पासवान का कहना है कि सीटों के बँटवारे को अंतिम रुप दिया जा रहा है

जबकि राष्ट्रीय लोकदल नेता लालू प्रसाद यादव का कहना था कि बातचीत चल रही है और जिसकी जितनी क्षमता होगी उसको उतनी ही सीटें दी जाएँगी.

पासवान का कहना था कि उनकी पार्टी ने देश भर में लगभग 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

उधर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की बागपत सीट से ही चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.

उन्होंने पाँच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>