|
पार्टी कार्यालयों में लगा है मेला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव का समय नज़दीक़ आने के साथ ही पार्टियाँ इस तैयारी में दिख रही हैं कि सहयोगियों के साथ सीटों का बँटवारा जल्दी से जल्दी तय हो जाए, प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जाए और ठीक ढंग से प्रचार भी शुरू कर दिया जाए. इसी से मिला-जुला रहा राजधानी में मंगलवार का दिन जबकि लगा कि पार्टी कार्यालयों पर तो जैसे मेला ही लगा हुआ है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी और जनता दल यूनाइटेड के साथ कर्नाटक में सीटों का बँटवारा भी तय कर लिया. वहीं कांग्रेस ने घोषणापत्र पर भाजपा की आपत्ति का जवाब तो दिया ही टेलीविज़न पर दिखाए जा रहे एक विज्ञापन के चलते वह एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाने पहुँच गई. हो गया बँटवारा भाजपा और जनता दल-यूनाइटेड के बीच आख़िरकार कर्नाटक में सीटों का समझौता हो ही गया.
भाजपा लोकसभा की 24 सीटों पर लड़ेगी जबकि जनता दल-यू को चार सीटें दी गई हैं. वहीं विधानसभा में भाजपा ने 199 सीटों पर लड़ने का फ़ैसला किया है जबकि 25 सीटें जनता दल-यू के लिए छोड़ी गई हैं. कर्नाटक के प्रभारी भाजपा प्रवक्ता अरुण जेटली ने इस समझौते की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने राज्य में किसी को भी बतौर मुख्यमंत्री पेश नहीं करने का फ़ैसला लिया है. वैसे माना जा रहा है कि चुनाव जीतने की स्थिति में भाजपा अनंत कुमार को ये ज़िम्मेदारी दे सकती है. इस बँटवारे के अलावा भाजपा ने 36 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. इसमें उत्तर प्रदेश के रामपुर से राजेंद्र शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. आरोप-प्रत्यारोप भाजपा पर भी वंशवाद के आरोप लग रहे हैं क्योंकि राजस्थान की बाड़मेर सीट से पार्टी नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह को झालावाड़ सीट से मैदान में उतारा जा रहा है.
इस आरोप पर पार्टी महासचिव प्रमोद महाजन का कहना था कि दोनों ही पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे हैं और ‘वे पार्टी की इच्छा से लड़ रहे हैं न कि अपनी ख़ुद की इच्छा से.’ पार्टी ने मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी और राजगढ़ सीट से लक्ष्मण सिंह को टिकट दिया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने प्रमोद महाजन, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और मुख़्तार अब्बास नक़वी को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फ़ैसला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने भाजपा नेता अरुण जेटली के इन आरोपों को बिल्कुल ही निराधार बताया है कि पार्टी के घोषणापत्र में भाजपा के विचार चोरी किए गए हैं. सिब्बल ने पार्टी सचिव जयराम रमेश की ओर से जारी एक पत्र पेश किया जिसमें बताया गया है कि हर वर्ष रोज़गार के एक करोड़ अवसर पैदा करने की बात सबसे पहले कांग्रेस ने ही 1991 में की थी. पार्टी का कहना है कि भाजपा नेता जेटली शोर बहुत मचाते हैं मगर उसमें तथ्य नहीं होते. माकपा का आह्वान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उस अपील को ठुकरा दें जिसमें उन्होंने अधूरे कार्य करने के लिए एक और मौक़ा माँगा है.
पार्टी का कहना है कि धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत को असहिष्णु-फासीवादी हिंदू राष्ट्र में बदलने का मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को नहीं दिया जाना चाहिए. माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये आरोप लगाए. अन्य ख़बरें... चुनाव आयोग ने चुनाव पूर्व और चुनाव बाद सर्वेक्षणों की वैधता के सवाल पर विचार विमर्श के लिए छह अप्रैल को दिल्ली में सभी राजनीति दलों की बैठक बुलाई है. उप चुनाव आयुक्त एएन झा ने बताया कि चुनाव के पहले और बाद के सर्वेक्षणों को लेकर जनता में भ्रम की स्थिति पैदा होने की आशंकाओं के मद्दे नज़र आयोग ने यह फैसला किया है. उधर सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने प्रधानमंत्री वाजपेयी के विरुद्ध लखनऊ लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने सभी धर्मनिरपेक्ष दलों से समर्थन माँगा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||