BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 मार्च, 2007 को 10:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल्पसंख्यकों को रिझाने की कोशिश
अशोक गहलोत
गहलोत का दावा है कि अगली सरकार में कांग्रेस की मुख्य भूमिका होगी
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसके ज़रिए अल्पसंख्यकों और ऊँची जातियों के लिए कई वादे किए गए हैं.

पार्टी ने चुनाव के बाद राज्य में अपनी सरकार बनने पर अल्पसंख्यकों को पुलिस विभाग में उचित प्रतिनिधित्व देने और उर्दू को दूसरी राजकीय भाषा बनाने का वादा किया है.

साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखने, मुसलमानों के निजी क़ानूनों में हस्तक्षेप नहीं करने और मुस्लिम धर्मस्थलों की सुरक्षा का वादा किया गया है.

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद और पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में यह घोषणापत्र जारी किया.

 राज्य में कोई भी सरकार कांग्रेस के सहयोग के बिना न बन सकती है और न चल सकती है
अशोक गहलोत

मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश के तहत घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर पार्टी की सरकार बनी तो वक़्फ़ विकास बोर्ड और मदरसा बोर्ड का गठन किया जाएगा.

कांग्रेस ने दलितों के विकास के लिए योजनाएँ बनाने और आर्थिक रूप से कमज़ोर अगड़ी जातियों को सरकारी नौकरियों में दस फ़ीसदी आरक्षण देने का वादा किया है.

संभावित सरकार

अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में राज्य की ग़ैर कांग्रेसी सरकारों ने विकास का रास्ता रोकने का काम किया है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

उन्होंने दावा किया कि राज्य की अगली सरकार बनाने में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उनका कहना था, "राज्य में कोई भी सरकार कांग्रेस के सहयोग के बिना न बन सकती है और न चल सकती है."

यह पूछे जाने पर कि जब कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से किनारा कर लिया है तो अगली सरकार में पार्टी की भूमिका कैसी होगी, सलमान खुर्शीद ने कहा, "यह स्थिति भी पैदा हो सकती है कि दूसरे दल कांग्रेस को समर्थन दें."

मुलायम सिंहमुलायम की मुश्किलें
यूपी में मुलायम सिंह की चुनावी रणनीति कारगर होती नज़र नहीं आ रही है.
भाजपाभाजपा की संभावना
भाजपा यूपी में सत्ता की दावेदारी में कहीं दिखाई नहीं पड़ती है. एक विश्लेषण.
मुलायम सिंहयूपी की चुनावी तस्वीर
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शुरु मगर चुनावी तस्वीर अभी भी साफ नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश में खुला मुक़ाबला
13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
नहीं मिली मुलायम सिंह को राहत
13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस ने कहा, मुलायम इस्तीफ़ा दें
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>