|
सपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो रही है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक चुनाव समिति गठित की है. पहली सूची में सपा ने 58 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं. इनमें से 21 वर्तमान विधायक हैं. पार्टी ने लोकसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. लोकसभा की बिल्हौर, राबर्ट्सगंज और मिर्जापुर सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग ने राज्य में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराने का फ़ैसला किया है. पहले चरण का मतदान सात अप्रेल को होगा और आख़िरी चरण का मतदान आठ मई को होगा. कांग्रेस की तैयारी इस बीच पंजाब और उत्तराखंड में मिली हार के बाद कांग्रेस ने अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी तैयारियों के लिए 34 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसकी अगुआई उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष सलमान ख़ुर्शीद और पार्टी महासचिव अशोक गहलोत करेंगे. इस समिति में राज्य से पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. अशोक गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि मामूली सांगठनिक फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर योगेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अब उत्तराखंड झेलेगा राजनीतिक झंझावात27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस महँगाई, बदली रणनीति के कारण हारी कांग्रेस27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव परिणामों से भाजपा उत्साहित27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में चुनाव तारीख़ों की घोषणा21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||